मुरादाबाद (डेस्क) गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रत्याशी नीरज खन्ना और अवधेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वोटिंग हैक करने वाला विरोधी गुट है और चुनाव हारने की स्थिति में उन्होंने चुनाव निरस्त कर दिया है। उन्होंने कोलकाता और राजस्थान के निर्यातको को भी इसमें शामिल बताया है।

प्रत्याशियों ने बताया कि साइबर क्राइम में शिकायत कर दी गई है और ईपीसीएच, डीसी हैंडीक्राफ्ट्स व चुनाव कराने वाली कंपनी एनएसडीएल को नोटिस भेजा है, उन्होंने कहा कि घोटाले की बारीकी से जांच कराई जाएगी और निर्यातक केसर हुसैन को पत्रकारों के सामने पेश करके-कहा कि इनका वोट इन्हें प्राप्त नहीं हुआ और शिकायत करने पर पता चला कि इनका वोट डाला जा चुका है, अंत में बताया कि चुनाव में ई- वोटिंग 21 को शुरू हुई थी और 28 को बंद होना था।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार