Sat. Dec 13th, 2025

सुरक्षा देने वालीं पुलिस जब पैसे लेकर भी अमानत में खयानत कर दे पढ़े पूरा मामला

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ। यूपी पुलिस के मुखिया को जनता की सुरक्षा के लिए लाख निर्देश देते हो , मगर पुलिस कैसे मुखिया के दावों वादों की हवा निकाल रही है, हम आप को दिखाते है ताज़ा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा का है, पीड़ित ने अपनी आप बीती बताते हुए बताया कि 29 फरवरी को पीड़ित जाहिद का 116 कुंतल कापर से भरी गाडी पाकबड़ा पुलिस ने पकड़ी थी

पीड़ित जाहिद के अधिवक्ता नौशाद अली खान

ओर 119 कट्टे कापर से भरे बरामद किए थे, ओर पीड़ित का 151 ओर बिभिन 3 अन्य धाराओं में चालान कर दिया था , जब पीड़ित बीते दिनो जब कोर्ट के मॉल रिलीज ऑडर लेकर थाने पाकबड़ा गया तो, मॉल रिलीज करने नाम पर हेडमोर्रियर अमित, कास्टेबल विक्रांत ने मॉल रिलीज करने के नाम पर 33 हज़ार रूपये लिए, ओर कहा 25 हज़ार रूपये ऊपर जायेगे ओर 8 हज़ार रुपए अपने लिए, ओर जब पीड़ित ने अपना मॉल चेक किया तो पीड़ित का कहना है की सात से आठ लाख का मॉल कम था, जब हमने थाने पाकबड़ा जाकर मॉल कम की शिकायत की तो हमे पुलिस ने डॉटकर थाने से भगा दिया अब पीड़ित जाहिद ने अपनें अधिवक्ता नौशाद अली खान के द्वारा पुरी घटना की शिकायत उच्च अधिकारियो से की है, इस घटना से साफ़ जाहिर है की सुरक्षा देने वालीं पुलिस ही भक्षक बन जाएं तो कैसे जनता को न्याय मिलेगा, अब देखना होगा पुलिस आधिकारी इस पूरे मामले क्या कारवाई करते है, या जांच का नाम लेकर ठंडे बस्ते में डाल देते है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *