मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ। यूपी पुलिस के मुखिया को जनता की सुरक्षा के लिए लाख निर्देश देते हो , मगर पुलिस कैसे मुखिया के दावों वादों की हवा निकाल रही है, हम आप को दिखाते है ताज़ा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा का है, पीड़ित ने अपनी आप बीती बताते हुए बताया कि 29 फरवरी को पीड़ित जाहिद का 116 कुंतल कापर से भरी गाडी पाकबड़ा पुलिस ने पकड़ी थी

पीड़ित जाहिद के अधिवक्ता नौशाद अली खान
ओर 119 कट्टे कापर से भरे बरामद किए थे, ओर पीड़ित का 151 ओर बिभिन 3 अन्य धाराओं में चालान कर दिया था , जब पीड़ित बीते दिनो जब कोर्ट के मॉल रिलीज ऑडर लेकर थाने पाकबड़ा गया तो, मॉल रिलीज करने नाम पर हेडमोर्रियर अमित, कास्टेबल विक्रांत ने मॉल रिलीज करने के नाम पर 33 हज़ार रूपये लिए, ओर कहा 25 हज़ार रूपये ऊपर जायेगे ओर 8 हज़ार रुपए अपने लिए, ओर जब पीड़ित ने अपना मॉल चेक किया तो पीड़ित का कहना है की सात से आठ लाख का मॉल कम था, जब हमने थाने पाकबड़ा जाकर मॉल कम की शिकायत की तो हमे पुलिस ने डॉटकर थाने से भगा दिया अब पीड़ित जाहिद ने अपनें अधिवक्ता नौशाद अली खान के द्वारा पुरी घटना की शिकायत उच्च अधिकारियो से की है, इस घटना से साफ़ जाहिर है की सुरक्षा देने वालीं पुलिस ही भक्षक बन जाएं तो कैसे जनता को न्याय मिलेगा, अब देखना होगा पुलिस आधिकारी इस पूरे मामले क्या कारवाई करते है, या जांच का नाम लेकर ठंडे बस्ते में डाल देते है
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार