Fri. Aug 29th, 2025
Oplus_16908288

मुरादाबाद (डेस्क) आयुष्मान अस्पताल की लापरवाही डॉक्टर ने कर दिया बिना मर्जी के महिला का ऑपरेशन महिला और बच्चे की हालत गंभीर महिला के पति ने पुलिस से की शिकायत पति बोला डॉक्टर ने केवल पैसे कमाने के लिए कर दिया ऑपरेशनउत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद थाना पाकवड़ा समर्थल रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल लगातार सुर्खियों में आता ही रहता है क्योंकी इस अस्पताल में ना जाने कितने हादसे मरीजों के साथ होते रहते हैं जो अक्सर देखने को मिलते हैं बता दे की बीते कुछ समय पूर्व भी प्रसव के बाद महिला की मौत हुई थी बताया जा रहा था बेटे को जन्म देते ही महिला की हालत बिगड़ गई थी,और उसकी मौत हो गई थी महिला असमोली क्षेत्र के सेवापुर पदारथपुर गांव निवासी परम सिंह की पत्नी प्रीति गर्भवती थी जो 11 जून को पाकबड़ा के समाथल रोड स्थित आयुष्मान अस्पताल में भर्ती कराई गई थी एक और ताजा मामला जिला संभल से सामने आया है बता दे नवाड़ा थाना गड़ी जिला संभल के रहने वाले विपिन का आरोप का आरोप है

Oplus_16908288

कि समाथल रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनकी पत्नी संजू के इलाज में अनियमितता की और बिना मर्जी के बड़ा ऑपरेशन किया और जच्चा बच्चा की जान को जोखिम में डाल दिया आरोप ये भी है कि डॉक्टर ने अपने पेशेवर कर्तव्यों की अनदेखी की और केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से गलत ऑपरेशन कर दिया इसी प्रकरण को लेकर महिला के पति विपिन ने आज दिनांक 11/08/2025 दिन सोमवार को आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ पाकवड़ा थाने में एक लिखित में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है उनका कहना है कि पैसे कमाने के लिए दूसरों की जान को जोखिम में डालना आयुष्मान हॉस्पिटल का काम है आरोप यह भी है कि लक्ष्मण सिंह जो की अपने आप को बीएएमएस डॉक्टर बताता है लेकिन बे एक झोलाछाप डॉक्टर है जो की पाकवड़ा क्षेत्र समथल रोड पर बने आयुष्मान अस्पताल का खुद को डॉक्टर बताता है बता दे कि इस अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही की चलते कई लोगों की जान तक चली गई है

Related Post