मुरादाबाद (डेस्क) आयुष्मान अस्पताल की लापरवाही डॉक्टर ने कर दिया बिना मर्जी के महिला का ऑपरेशन महिला और बच्चे की हालत गंभीर महिला के पति ने पुलिस से की शिकायत पति बोला डॉक्टर ने केवल पैसे कमाने के लिए कर दिया ऑपरेशनउत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद थाना पाकवड़ा समर्थल रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल लगातार सुर्खियों में आता ही रहता है क्योंकी इस अस्पताल में ना जाने कितने हादसे मरीजों के साथ होते रहते हैं जो अक्सर देखने को मिलते हैं बता दे की बीते कुछ समय पूर्व भी प्रसव के बाद महिला की मौत हुई थी बताया जा रहा था बेटे को जन्म देते ही महिला की हालत बिगड़ गई थी,और उसकी मौत हो गई थी महिला असमोली क्षेत्र के सेवापुर पदारथपुर गांव निवासी परम सिंह की पत्नी प्रीति गर्भवती थी जो 11 जून को पाकबड़ा के समाथल रोड स्थित आयुष्मान अस्पताल में भर्ती कराई गई थी एक और ताजा मामला जिला संभल से सामने आया है बता दे नवाड़ा थाना गड़ी जिला संभल के रहने वाले विपिन का आरोप का आरोप है

कि समाथल रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनकी पत्नी संजू के इलाज में अनियमितता की और बिना मर्जी के बड़ा ऑपरेशन किया और जच्चा बच्चा की जान को जोखिम में डाल दिया आरोप ये भी है कि डॉक्टर ने अपने पेशेवर कर्तव्यों की अनदेखी की और केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से गलत ऑपरेशन कर दिया इसी प्रकरण को लेकर महिला के पति विपिन ने आज दिनांक 11/08/2025 दिन सोमवार को आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ पाकवड़ा थाने में एक लिखित में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है उनका कहना है कि पैसे कमाने के लिए दूसरों की जान को जोखिम में डालना आयुष्मान हॉस्पिटल का काम है आरोप यह भी है कि लक्ष्मण सिंह जो की अपने आप को बीएएमएस डॉक्टर बताता है लेकिन बे एक झोलाछाप डॉक्टर है जो की पाकवड़ा क्षेत्र समथल रोड पर बने आयुष्मान अस्पताल का खुद को डॉक्टर बताता है बता दे कि इस अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही की चलते कई लोगों की जान तक चली गई है
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर