Fri. Aug 29th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह खुलेआम अवैध असलहे के साथ पोज़ देता हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और आमजन में भी चिंता का माहौल है। जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान चंद्र प्रकाश उर्फ़ चंदू, पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी डेरी गांव, थाना कटघर क्षेत्र, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में वह सूरज नगर, मुरादाबाद में रह रहा है। वायरल फोटो में चंद्र प्रकाश न केवल अवैध हथियार के साथ नजर आ रहा है, बल्कि उसने सोशल मीडिया पर धमकाने वाले कैप्शन के साथ इस तस्वीर को पोस्ट किया है, जिससे साफ झलकता है कि उसे कानून का कोई भय नहीं है। तस्वीर में वह असलहा लहराते हुए दिख रहा है, जो कि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। सूत्रों के अनुसार, यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय युवक का मकसद दूसरों को डराना और अपनी दबंग छवि बनाना था। यह हरकत न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि समाज में भय का वातावरण भी उत्पन्न कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। युवक की लोकेशन और पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना कटघर पुलिस का कहना है कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग की भी पोल खोलती हैं।

Related Post