मुरादाबाद (डेस्क) आज उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री ने लोकसभा 6 मुरादाबाद और लोकसभा आठ संभल के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा का संबोधन किया, जनसभा के मंच पर जहां एक तरफ केंद्र के गृहमंत्री अमित शाह जनता को संबोधित कर रहे थे वहीं लोकसभा आठ के भाजपा प्रत्याशी परमेश्वरी लाल सैनी बहुत ही तेज गति से बाथरूम करने की जगह ढूंढने लगे और आनन फानन में भागते हुए बिना देखे महिला टॉयलेट में जा घुसे , जिस शौचालय में बाथरूम करने के लिऐ बीजेपी संभल प्रत्याशी परमेश्वरी लाल सैनी घुसे थे उस के गेट पर बड़ा बड़ा लिखा था महिला शोचालय लिखा था जब बाथरूम करके प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी पत्रकारों के सवालो से भागते नज़र आए, और कैमरे के आगे हाथ जोड़ते नजर आए , इस से साफ़ जाहिर है,की प्रत्याषी को अभी नही दिख रहा कहा जा रहे है तो जीतने के बाद तो क्या होगा आप खुद साफ़ अंदाजा लगा सकते है
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।