मुरादाबाद (डेस्क) आपको बता दें थाना कोतवाली शहर के क्षेत्र कटरा नाज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक। खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बता दुकानदारों से आयकर ना जमा करने की धमकी देते हुए उन्हें हड़काने लगा , ओर उनसे अवैध वसूली करने की नीयत लगातार टॉर्चर करने लगा, जिसको देख पड़ोस के दुकानदार इक्कठा हों गए जब उन्हें आभास हुआ के यह युवक कोई आधिकारी नही है, तो उसे पकड़ थाने ले गए,

पुलिस ने जब शक्ति से आरोपी युवक से पूछताछ कारी तो उसने अपना नाम मुजफ्फर थाना कुंदरकी ग्राम चक फाजलपुर का रहने वाला बताया पुलिस को आरोपी के पास से आयकर विभाग का फर्जी आई कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें आयकर का अधिकारी बताने वाला फर्जी युवक मुजफ्फर और पीड़ित व्यापारी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।