मुरादाबाद (डेस्क) आपको बता दें थाना कोतवाली शहर के क्षेत्र कटरा नाज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक। खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बता दुकानदारों से आयकर ना जमा करने की धमकी देते हुए उन्हें हड़काने लगा , ओर उनसे अवैध वसूली करने की नीयत लगातार टॉर्चर करने लगा, जिसको देख पड़ोस के दुकानदार इक्कठा हों गए जब उन्हें आभास हुआ के यह युवक कोई आधिकारी नही है, तो उसे पकड़ थाने ले गए,

पुलिस ने जब शक्ति से आरोपी युवक से पूछताछ कारी तो उसने अपना नाम मुजफ्फर थाना कुंदरकी ग्राम चक फाजलपुर का रहने वाला बताया पुलिस को आरोपी के पास से आयकर विभाग का फर्जी आई कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें आयकर का अधिकारी बताने वाला फर्जी युवक मुजफ्फर और पीड़ित व्यापारी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार