Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) थाना पाकबाड़ा क्षेत्र के इस्लाम नगर में दो पक्षों के झगड़े की सूचना पर पत्रकार झगड़े की कबरेंज करने पहुंचे तो वहा पाकबड़ा थाने में तैनात 4 सिपाहियो ने जमकर मारपीट की जेब में रखे साढ़े आठ हजार रूपये छीन लिऐ ओर थाने में ले जाकर हवालात में बंद कर दिया, पीड़ित पत्रकार ने एसएसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है, आप को बता दे थाना पाकबड़ा निवासी सर्वोदय समाचार के पत्रकार जुबेर ओर पत्रकार अरमान झगड़े की सूचना मिलने पर पाकबड़ा स्थित पुराने थाने के पास पहुंचे जब वहा पत्रकारों ने घटना कैमरे में कैद करनी चाही तो वहा पहले से मौजूद सिपाही प्रवीन , विक्रांत सारन, नितिन, सतेंद्र जो पाकबड़ा थाने में तैनात है

उन्होंने पत्रकारों से मारपीट शुरू कर दी ओर एक पत्रकार जुबेर को अपने साथ मारपीट करते हुऐ थाने ले गए पत्रकार का कहना है, की मेरे जेब में रखे साढ़े आठ हज़ार रूपये भी छीन लिए , ओर देर रात्रि 2 बजे थाने से छोड़ा ओर सिपाहियो ने धमकी दी की अगर तू अधिकारियो में गया तो तुझे ओर तेरे घर वालो को झूठे मुकदमे में फसा देगे प्राथी ने न्याय के लिए एसएसपी मुरादाबाद सहित डीजीपी को लिखित शिकायत भेजी है, आप को बता दे इस से पूर्व में एक व्यापारी ने पाकवाड़ा थाने के सिपाही विक्रांत सारन पर अवैध रुप से पैसे लेने का आरोप लगाया था विक्रांत सारन अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहता है अब देखना होगा इस पर पुलिस क्या कारवाई करती है

Related Post