मुरादाबाद (डेस्क) मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हास्पिटल पटपड़गंज नई दिल्ली व मुरादाबाद में। हेमेटोलॉजी एड बोन मैरो ट्रासप्लाट। बीएमटी की औपीडी सेवा शुरू की गई है. यह औपीडी सेवा मैक्स मेड सेंटर में शुरू की गई है. .सुपर मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में हेमाटोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रॉसप्लांट की कंसल्टेंट डॉक्टर करुणा झा की मौजूदगी में ये ओपीडी सेवा आरंभ की गई. डॉक्टर करुणा हर महीने के तीसरे मंगलवार को दोपहर 12 बजे से आसपास के लोगों को प्राथमिक परामर्श के लिए दूसरे शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा. खून से जुड़ी कुछ आम समस्याओं में कम हीमोग्लोबिन, कम प्लेटलेट काउंट, थेलेसीमिया, एप्लास्टिक एएनीमिया,हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग समस्याएं होती हैं. इसक अलावा ब्लड कैंसर जैसे मायलोमा, एक्यूटल्यूकेमिया, लिम्फोमास की शिकायत भी ब्लड डिसऑँडर में आती है. मुरादाबाद में ये ओपीडी सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत महसूस होगी यह जानकारी डॉ करुणा झा द्वारा आज प्रेसवार्ता के दौरान दी गई।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार