Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) शहरों में बने होटल के अंदर अक्सर शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणो से आग लगने की खबरें आती रहती हैं आप को बता दे पिछले एक हफ्ता पहले पटना में भी एक होटल के अंदर आग लग गई थी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी 5 दिन पहले हैदराबाद में भी ओयो होटल में आग लग गई थी

लोगों ने अपनी बड़ी मुश्किल से जान बचाई थी उसके बावजूद भी अग्नि शमन इन होटल पर शक्ति से कोई कार्रवाई नहीं करता है मुरादाबाद में भी एक होटल माधव मझौली चौराहे पर है जिसमें एंट्री गेट तो है लेकिन एग्जिट गेट नहीं है और एंट्री गेट भी बहुत छोटा है अगर किसी कारणवश उसमें आग लग जाती है तो होटल के अंदर रुकने वाले लोग व होटल का स्टाफ अपनी जान किस तरीके से बचाएगा जानकारी पता चला है कि होटल को फायर ब्रिगेड की एनओसी भी प्राप्त नहीं है होटल मालिक से बात करने पर उसका कहना है की अभी फायर ब्रिगेड की एनओसी प्राप्त नहीं है जबकि यह होटल पिछले तीन-चार साल से चल रहा है और मुरादाबाद जनपद के एक विधायक का संरक्षण इस होटल मालिक को प्राप्त है, अब देखना होगा की वक्त रहते मुरादाबाद प्रशासन इस पर करवाई करता है, या किसी बडी घटना के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है,

Related Post