मुरादाबाद (डेस्क) शहरों में बने होटल के अंदर अक्सर शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणो से आग लगने की खबरें आती रहती हैं आप को बता दे पिछले एक हफ्ता पहले पटना में भी एक होटल के अंदर आग लग गई थी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी 5 दिन पहले हैदराबाद में भी ओयो होटल में आग लग गई थी

लोगों ने अपनी बड़ी मुश्किल से जान बचाई थी उसके बावजूद भी अग्नि शमन इन होटल पर शक्ति से कोई कार्रवाई नहीं करता है मुरादाबाद में भी एक होटल माधव मझौली चौराहे पर है जिसमें एंट्री गेट तो है लेकिन एग्जिट गेट नहीं है और एंट्री गेट भी बहुत छोटा है अगर किसी कारणवश उसमें आग लग जाती है तो होटल के अंदर रुकने वाले लोग व होटल का स्टाफ अपनी जान किस तरीके से बचाएगा जानकारी पता चला है कि होटल को फायर ब्रिगेड की एनओसी भी प्राप्त नहीं है होटल मालिक से बात करने पर उसका कहना है की अभी फायर ब्रिगेड की एनओसी प्राप्त नहीं है जबकि यह होटल पिछले तीन-चार साल से चल रहा है और मुरादाबाद जनपद के एक विधायक का संरक्षण इस होटल मालिक को प्राप्त है, अब देखना होगा की वक्त रहते मुरादाबाद प्रशासन इस पर करवाई करता है, या किसी बडी घटना के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है,
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार