अमरोहा (डेस्क) जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में बेटे की सुपारी देकर बाप बना हैवान! अमरोहा में हत्याकांड का खुलासा, 1 लाख 70 हजार में की थी डील — चार गिरफ्तार अमरोहा जनपद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। थाना रजबपुर और एसओजी टीम ने मिलकर एक ऐसी सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक पिता ने ही अपने बेटे की सुपारी देकर उसकी नृशंस हत्या करवा दी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के पिता समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हुआ अवैध तमंचा, फावड़ा, मृतक की मोटरसाइकिल और सुपारी के एक लाख सत्तर हजार रुपये बरामद किए गए हैं। घटना 23 जून की है, जब रजबपुर क्षेत्र के मढैय्या गांव के खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। जांच में उसकी पहचान दीपक निवासी गालिबयाडा थाना नौगावां जनपद अमरोहा के रूप में हुई। शुरुआत में उसके पिता सतेन्द्र ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस की गहन जांच ने चौंकाने वाला सच उजागर कर दिया। दीपक शराब का आदी था और एक महिला से प्रेम प्रसंग के चलते अपने पिता से अक्सर विवाद करता था। वह संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था और उसी महिला को फिर से घर लाने की जिद पर अड़ा था। इसी बात से नाराज़ होकर पिता ने बेटे की हत्या की साजिश रची। सतेन्द्र ने अपने दोस्त उमर के जरिए रहीस और जरीफ नाम के दो शूटरों से संपर्क किया और 2 लाख 70 हजार रुपये में सौदा तय किया। 22 जून की शाम दीपक को बहाने से उमर के घर बुलाया गया, जहां उसे शराब पिलाई गई। रात करीब साढ़े दस बजे रहीस और जरीफ उसे बाइक पर बैठाकर नहर किनारे ले गए। पहले फावड़े से वार किया गया, फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े भी उतार दिए गए। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ईख के खेत में फेंक दिया और तमंचा, फावड़ा व मोबाइल नहर और सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। अगले दिन सतेन्द्र ने उमर को बाकी एक लाख रुपये सुपारी के तौर पर दे दिए। पुलिस अधीक्षक अमित आनंद के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में रजबपुर पुलिस और एसओजी टीम ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामान में मृतक की मोटरसाइकिल, हत्या में इस्तेमाल तमंचा व फावड़ा, एक लाख सत्तर हजार रुपये और अन्य साक्ष्य शामिल हैं।यह हत्याकांड अमरोहा में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की तैयारी में जुटी है।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार