मुरादाबाद (डेस्क) इंटरनेट मीडिया पर खुद को फेमस करने और अपने प्रोफाइल पर लाइक कमेंट बढ़ाने के लिए अक्सर लोग अपनी हद पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में, सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए एक सख्त आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के अनुसार, पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर पाएंगे, और साथ ही वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर भी रोक लगा दी गई है. यह आदेश, “यूपी पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी” का हिस्सा है,

एक लाख फ्लॉवर करने का टारगेट
जिसे राज्य सरकार द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है. मगर उसके बाद भी यूपी पुलिस के कुछ कर्मी आदेशों की धज्जियां उड़ा रील स्टार बन रहे , आप को बता दे जनपद के कोतवाली मुगलपुरा की चौकी बरवालन में अंडर ट्रेनिंग दरोगा यमराज चौधरी ने रील बना सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कई वीडियो वॉयरल की है,
और दरोगा जी की इंस्टाग्राम आईडी पर साफ लिखा 100K फ्लॉवर (एक लाख फ्लॉवर) का टारगेट भी लिखा है दरोगा जी बर्दी में गाने के म्यूजिक पर जमकर रील बना रहे है, शायद यह अपने अधिकारियों के आदेश और यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी को भूला रील स्टार बनने के चक्कर में वॉयरल हो रहे है, जानकारी करने पर दरोगा जी ने वीडियो इंस्टाग्राम से हटाया
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार