Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद – उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही भू माफियाओं से निपटने के लिए एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया हो, ओर भू माफिया खिलाफ़ सख्त से सख्त कारवाई करने के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिए हो लेकीन भूमाफियाओ को प्रदेश के मुखमंत्री की बातो का कोई असर नहीं दिख रहा ओर वो आराम से सरकारी जगह पर कब्ज़ा कर निर्माण भी कर लिया ओर मुरादाबाद प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है


ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के नवीन सब्जी मण्डी का है, नवीन सब्जी मण्डी के आडतीयो ने भले सरकारी रूप से अपने नाम में आडत यानी दुकान तो ले रखी है मगर दुकान के पीछे पड़ी नवीन सब्जी मण्डी की सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर अपने गोदाम बना लिए है,

जिसमे अड़ाती जिक्ररान शॉप नंबर c 25 , गिरीश शॉप नंबर 40,41,42 , आड़ती सतीश सक्सेना, रामचन्दर, हुकुम सिंह एंड सस, मेराज ,तोसीव , मोईन कुरेशी सभी आड़तीयो ने या तो अवैध रूप से आडत पर कब्ज़ा कर रखा है, या आडत के पीछे पड़ी नवीन सब्जी मण्डी के पीछे दुकानें फोड़ अवैध रुप से कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर रखा बीते दिनो जब तीसरे चरण के मतदान चल रहे तो निर्वाचन आयोग द्वारा नवीन सब्जी मण्डी को बंद रखने के आदेश दिए थे, मगर यह आड़ती पूर्व में विधायक प्रत्याशी का संरक्षक प्राप्त कर,

मुरादाबाद प्रशासन के आदेशों को हवा में उड़ा आडत खोले बैठे रहे, इस से साफ जाहिर है, मंडी सचिव के आदेशों का कोई असर नहीं है, या इन्हे बिभागिये अधिकारियो, कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त है, अब देखना होगा इन अवैध रुप से नवीन सब्जी मण्डी के आडतियो पर बाबा का बुल्डोजर कब चलेगा या फिर विभाग द्वारा हवा हवाई नोटिस दे धडल्ले से इनका अवैध काम चलता रहेगा अगली ख़बर में खोलेंगे किस विभाग के आधिकारी को मोटी मलाई चटा इनका काम चल रहा है

Related Post