Sat. Dec 13th, 2025

YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।

मुरादाबाद (डेस्क) कार्यक्रम का शुभारंभ युवा सदस्यों, स्थानीय निवासियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया । पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए सरोवर के चारों ओर विभिन्न प्रकार के 150 से ज्यादा औषधीय पौधे रोपे गए जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी नीर टेक्नोलॉजी ने उठाने का वादा किया और नीर के पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे । युवा के प्रवक्ता विशाल शर्मा एवम अध्यक्ष अतुल सिन्हा ने बताया की यह हमारी यात्रा का आरम्भ मात्र है

जिससे समाज और प्रकृति दोनों को लाभ हो और समाज में सकारात्मक योगदान की पहल हो सके । अमृत सरोवर को स्थान के रूप में चुनने से समूह की मंशा न केवल पेड़ लगाने की है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों का कायाकल्प करने और पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में जागरूकता का विस्तार करना भी है । ऐसे और भी सामुदायिक कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की योजना YUVA संस्था द्वारा की जा रही है ।इस मौके पर टीम YUVA के संयोजक मंडल के सदस्यों जाने माने चिकित्सक श्री अनुराग अग्रवाल , श्री पल्लव अग्रवाल , श्री आलोक अग्रवाल , वरिष्ठ पत्रकार श्री मृगांक पांडे , श्री काव्य रस्तोगी जी का सहयोग रहा एवम नीरज कुमार ( उपाध्यक्ष ) आलोक वर्मा ( ट्रेजरर ) संतोष सिंह ( सेक्रेटरी ) अतुल सिन्हा ( अध्यक्ष ) वरुण वार्ष्णेय , धवल दीक्षित , राजीव जी स्थानीय पार्षद एवम क्षेत्रीय निवासियों ने भी अपना योगदान दिया और इस पहल की प्रशंसा की ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *