मुरादाबाद (डेस्क) पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष में मुरादाबाद में रविवार को कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन में राजपूताना क्षत्रिय महासभा द्वारा विशिष्ट प्रतिभा वरिष्ठ नागरिक तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजा चंद्र विजय सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात एसडीएम इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मेजर जेपी सिंह ने की। इस दौरान श्री कृष्ण स्वरूप सिसोदिया महाराज मुकुट सिंह शेखावत संस्थान मोरना, ठाकुर जयवीर सिंह, वीपी सिंह कछवाहा, एसपी सिंह पूर्व एस पी इंटेलिजेंस ब्यूरो, सत्यपाल पाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा, अजय प्रताप सिंह जिला पूर्ति अधिकारी एवं योगेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज रामपुर आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजन में राजपूताना क्षत्रिय सभा द्वारा लगभग 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर राजा चंद्र विजय सिंह द्वारा सभी क्षत्रिय समाज को संगठित करने की बात कही गई, वहीं मेजर जेपी सिंह द्वारा पूर्व में संस्था द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया गया, कार्यक्रम में सतपाल सिंह ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए संस्थान के कार्य के प्रशंसा की, अजय प्रताप सिंह ने इतिहास से सबक लेते हुए आने वाले समय में युवाओं को और प्रेरित करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए, संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान एवं महासचिव राणा सतीश कुमार बैस ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए एवं आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन अनुमेष चौहान ने किया। इस भव्य आयोजन में पदाधिकारी उदय राज सिंह, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, अशोक कुमार, परविंदर सिंह शेखावत, देवराज सिंह चौहान, हरि सिंह, नरेश सिंह चौहान, परमेंदर सिंह चौहान, देवेंद्र पाल सिंह, साकेत कुमार सिंह, सतीश कुमार, सतीश चंद चौहान, विवेक शेखावत, सूरत सिंह चौहान, देशराज सिंह, जोगिंदर सिंह आदि ने कार्यक्रम की व्यवसथाओं में सहयोग किया।
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
