बरेली (डेस्क) तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला पाकिस्तान की रहने वाली है। उसने बताया कि उसका निकाह 2008 में पाकिस्तान में ही बरेली के युवक से हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि शौहर व ससुराल वाले कई साल से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में उसने मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। पति ने मंगलवार को उसको बुरी तरह पीटा। उसे तीन तलाक देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने बुधवार को दरगाह पहुंच कर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी से मदद मांगी। कोतवाली में तहरीर भी दी है। 2008 में हुआ था लाहौर की महिला का निकाह महिला ने बताया कि उसका निकाह 2008 में पाकिस्तान में ही बरेली के एक युवक से हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि शौहर व ससुराल वाले कई साल से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में उसने मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। पति ने उसको बुरी तरह पीटा। उसे तीन तलाक देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। दरगाह पहुंच कर महिला ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी से मदद मांगी। कोतवाली में तहरीर भी दी गई है।ससुर करता है अश्लील हरकतें और शौहर चाकू दिखाकर धमकाता है महिला लाहौर की रहने वाली है। बिहारीपुर में रहने वाले बच्चों के पापा से उसका निकाह हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। निकाह के पांच माह तक पाकिस्तान में रहने के बाद शौहर उसे बरेली ले आया। बरेली आने के बाद शौहर और ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। शौहर शराब पीकर घर आता है। उसे और बच्चों को चाकू दिखाकर धमकाता है। शौहर साजिशन लंबी अवधि के वीजा में अड़चन डालता है। मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। ससुराल वाले उसे और बच्चों को खाने पीने के लिए नहीं देते हैं। अब ज्यादती बर्दाश्त नहीं हो रही है।कमरे में आकर दी धमकी, गायब कर दूंगा लाश रात को शौहर कमरे में आया। उसे गालियां दीं। उसके साथ मारपीट की। उसे तीन तलाक दे दिया। धमकी दी कि मुकदमा वापस ले ले नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। तेरे घरवालों को तेरी लाश भी नसीब नहीं होगी। इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं