बरेली (डेस्क) तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला पाकिस्तान की रहने वाली है। उसने बताया कि उसका निकाह 2008 में पाकिस्तान में ही बरेली के युवक से हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि शौहर व ससुराल वाले कई साल से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में उसने मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। पति ने मंगलवार को उसको बुरी तरह पीटा। उसे तीन तलाक देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने बुधवार को दरगाह पहुंच कर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी से मदद मांगी। कोतवाली में तहरीर भी दी है। 2008 में हुआ था लाहौर की महिला का निकाह महिला ने बताया कि उसका निकाह 2008 में पाकिस्तान में ही बरेली के एक युवक से हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि शौहर व ससुराल वाले कई साल से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में उसने मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। पति ने उसको बुरी तरह पीटा। उसे तीन तलाक देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। दरगाह पहुंच कर महिला ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी से मदद मांगी। कोतवाली में तहरीर भी दी गई है।ससुर करता है अश्लील हरकतें और शौहर चाकू दिखाकर धमकाता है महिला लाहौर की रहने वाली है। बिहारीपुर में रहने वाले बच्चों के पापा से उसका निकाह हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। निकाह के पांच माह तक पाकिस्तान में रहने के बाद शौहर उसे बरेली ले आया। बरेली आने के बाद शौहर और ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। शौहर शराब पीकर घर आता है। उसे और बच्चों को चाकू दिखाकर धमकाता है। शौहर साजिशन लंबी अवधि के वीजा में अड़चन डालता है। मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। ससुराल वाले उसे और बच्चों को खाने पीने के लिए नहीं देते हैं। अब ज्यादती बर्दाश्त नहीं हो रही है।कमरे में आकर दी धमकी, गायब कर दूंगा लाश रात को शौहर कमरे में आया। उसे गालियां दीं। उसके साथ मारपीट की। उसे तीन तलाक दे दिया। धमकी दी कि मुकदमा वापस ले ले नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। तेरे घरवालों को तेरी लाश भी नसीब नहीं होगी। इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार