मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं से निपटने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एंटी भूमिया टास्क फोर्स का गठन किया जिस से भू माफियो के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई हो सके, लेकिन भूमिया अब गैर सरकारी जगह को तो छोड़िए अब सरकारी जगह पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के नवीन सब्जी मंडी का है जहां फलों की दर्जनों आडतें है और उनके पीछे सरकारी जमीन पड़ी है, जिस पर बेखौफ होकर आड़ती कब्ज़ा कर बड़े बड़े गोदाम का निर्माण कर लिया है,

सूत्रों की माने तो आड़ती गिरीश , मेराज , हुकुम सिंह एंड संस राम चंद्र , जिक्रान ओर अन्यो ने भी सरकारी नवीन सब्जी मण्डी की जमीन पर अवैध रुप से कब्ज़ा कर बड़े बड़े गोदामों का निर्माण कर लिया है, कई बार इन कब्जा करने वाले आड़तीयो के खिलाफ शिकायत मुख्य्मंत्री पोर्टल से लेकर जिला प्रशासन से हुईं लेकीन बेखौफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले प्रदेश मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहे है जिला प्रशासन की खामोशी साफ बता रही है

की नवीन मंडी सचिव ज्योति चौधरी इन सब अवैध कब्जा करने वालो से हमसाज़ है, अब देखना होगा क्या अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ करवाई होती है, या मुख्यमंत्री के दावे वादों की हवा मुरादाबाद प्रशासन ओर मण्डी सचिव निकालते है
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार