Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना इलाके के शिवपुरी गांव में बुधवार की रात गांव में ही रहने वाले आरोपियों द्वारा गांव के ही हिंदू समुदाय के व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी बेटी को अपहरण करने का प्रयास किया गया, जब युवती के परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों के ऊपर आरोप है कि उन्होंने युवती के पिता भाई और मां के ऊपर गोली चला दी जिससे तीनों घायल हो गए और आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मुंडापांडे थाने पर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, घटना की गंभीरताओं को देखते हुए खुद मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम के साथ नापतोल कर आरोपियों के परिजनों द्वारा अतिक्रमण कर कब्ज़ा की गई भूमि को बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया है,

मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने आरोपियों के ऊपर 25000 का इनाम घोषित करते हुए मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।वहीं इसी मामले में डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी ने भी संभल जनपद के बहजोई थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वह सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है। मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना इलाके के रहने वाले किसान ने अपनी बेटी की शादी जनपद संभल के बहजोई में की थी, शादी के कुछ दिनों बाद ही मुस्लिम समुदाय के युवकों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था, जिसका उन्होंने बहजोई में मुकदमा भी दर्ज कराया था जिसके बाद बहजोई पुलिस ने एक महीने पहले ही उनकी बेटी को बरामद किया था। बहजोई थाने में तैनात जांच अधिकारी दिनेश कुमार के ऊपर युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 50000 लिए थे,

लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कि, वह अपनी बेटी को लेकर मुंडापांडे अपने पुश्तैनी घर पर आकर रहने लगे थे इसी दौरान बुधवार की रात बारिश के दौरान गांव के ही रहने वाले आले हसन, अब्दुल, मुस्लिम व सुलेमान ने उनके घर पर हमला कर उनकी बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया, जब पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे किसान और उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची मुरादाबाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है, मुरादाबाद के नवनियुक्त एसएसपी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजस्व विभाग की टीम के साथ नाम जोख कराकर आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया और सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है, साथ ही मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार की लापरवाही को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है तो वहीं जनपद संभल के बहजोई थाने के प्रभारी सतेंद्र कुमार और जांच अधिकारी दिनेश कुमार को डीआईजी रेंज मुरादाबाद मुनिराज जी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

Related Post