Sat. May 24th, 2025

मुरादावाद (डेस्क) आपको बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के मुखिया को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि छोटे से छोटे मामले को बड़ी गंभीरता से लें और मौके पर पहुंचकर हुई घटनाओं का मुआयना करें। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला असालतपुरा का सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। असालतपुरा की रहने वाली आसमा ने आरोप लगाया है पड़ोसी अहमद नमाज ने 70 साल पुरानी दीवार को तोड़कर रास्ता निकालने लगा, जब उसे मना किया तो अहमद नवाज ने गंदी भाषा का प्रयोग कर अभद्रता पर उतारू हो गया। देखते-देखते इस झगड़े में सकलेन, जमाल उर्फ कलुआ, अमान, अन्नान, खलीफ, साजिद, फरमान, आदि सभी लोगों ने आसमा और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की, इस मामले में आसमा और उसके परिवार वालों को गंभीर चोटें आई हैं, और सभी लोग पुलिस थाने पहुंचे, बताया जा रहा है थाना पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी, उसके बाद सभी घायल डीआईजी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पड़ोसियों के खिलाफ एक शिकायती पत्र को देते हुए इंसाफ की मांग की है।

Related Post