मुरादावाद (डेस्क) आपको बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के मुखिया को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि छोटे से छोटे मामले को बड़ी गंभीरता से लें और मौके पर पहुंचकर हुई घटनाओं का मुआयना करें। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला असालतपुरा का सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। असालतपुरा की रहने वाली आसमा ने आरोप लगाया है पड़ोसी अहमद नमाज ने 70 साल पुरानी दीवार को तोड़कर रास्ता निकालने लगा, जब उसे मना किया तो अहमद नवाज ने गंदी भाषा का प्रयोग कर अभद्रता पर उतारू हो गया। देखते-देखते इस झगड़े में सकलेन, जमाल उर्फ कलुआ, अमान, अन्नान, खलीफ, साजिद, फरमान, आदि सभी लोगों ने आसमा और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की, इस मामले में आसमा और उसके परिवार वालों को गंभीर चोटें आई हैं, और सभी लोग पुलिस थाने पहुंचे, बताया जा रहा है थाना पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी, उसके बाद सभी घायल डीआईजी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पड़ोसियों के खिलाफ एक शिकायती पत्र को देते हुए इंसाफ की मांग की है।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार