मुरादावाद (डेस्क) आपको बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के मुखिया को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि छोटे से छोटे मामले को बड़ी गंभीरता से लें और मौके पर पहुंचकर हुई घटनाओं का मुआयना करें। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला असालतपुरा का सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। असालतपुरा की रहने वाली आसमा ने आरोप लगाया है पड़ोसी अहमद नमाज ने 70 साल पुरानी दीवार को तोड़कर रास्ता निकालने लगा, जब उसे मना किया तो अहमद नवाज ने गंदी भाषा का प्रयोग कर अभद्रता पर उतारू हो गया। देखते-देखते इस झगड़े में सकलेन, जमाल उर्फ कलुआ, अमान, अन्नान, खलीफ, साजिद, फरमान, आदि सभी लोगों ने आसमा और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की, इस मामले में आसमा और उसके परिवार वालों को गंभीर चोटें आई हैं, और सभी लोग पुलिस थाने पहुंचे, बताया जा रहा है थाना पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी, उसके बाद सभी घायल डीआईजी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पड़ोसियों के खिलाफ एक शिकायती पत्र को देते हुए इंसाफ की मांग की है।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।