मुरादावाद (डेस्क) आपको बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के मुखिया को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि छोटे से छोटे मामले को बड़ी गंभीरता से लें और मौके पर पहुंचकर हुई घटनाओं का मुआयना करें। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला असालतपुरा का सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। असालतपुरा की रहने वाली आसमा ने आरोप लगाया है पड़ोसी अहमद नमाज ने 70 साल पुरानी दीवार को तोड़कर रास्ता निकालने लगा, जब उसे मना किया तो अहमद नवाज ने गंदी भाषा का प्रयोग कर अभद्रता पर उतारू हो गया। देखते-देखते इस झगड़े में सकलेन, जमाल उर्फ कलुआ, अमान, अन्नान, खलीफ, साजिद, फरमान, आदि सभी लोगों ने आसमा और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की, इस मामले में आसमा और उसके परिवार वालों को गंभीर चोटें आई हैं, और सभी लोग पुलिस थाने पहुंचे, बताया जा रहा है थाना पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी, उसके बाद सभी घायल डीआईजी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पड़ोसियों के खिलाफ एक शिकायती पत्र को देते हुए इंसाफ की मांग की है।
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं