मुरादाबाद (डेस्क) हिंदू स्वाभिमान दिवस के आयोजन में जुटेंगे पश्चिमी उप्र के सभी जिलाप्रमुख पं0 उ0प्र0 के राज्य प्रमुख श्री ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में होगा हिंदू स्वाभिमान दिवस का आयोजन इम्पीरियल चौराहे का नामकरण छत्रपति चौक कराने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना के लिए अथक प्रयास करने वाली शिवसेना अपने मिशन के पूरा होने के अवसर पर हिंदू स्वाभिमान दिवस का आयोजन करने जा रही है। मुरादाबाद सहित पश्चिमी उप्र0 की हिंदू शक्ति को एकजुट करते हुए शिवसैनिक छत्रपति महाराज की प्रतिमा के लोकापर्ण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशाल रोड शो का आयोजन करने जा रही है। छत्रपति महाराज की प्रतिमा के लोकपर्ण के अवसर पर पं0 उ0प्र0 के राज्य प्रमुख श्री ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में हिंदू स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का संयोजन जिला प्रमुख गुड्डू सैनी एवं महानगर प्रमुख मनोज कुमार द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में पश्चिमी उप्र0 के सभी जिला प्रमुख भाग लेंगे। इस अवसर पर समूचे महानगर को केसरिया ध्वजों एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के कटआउट एवं पोस्टरों से सजाया जायेगा। हिंदू स्वाभिमान दिवस को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में विचार रखते हुए जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। शिवसैनिकों ने इम्परीयिल तिराहे को छत्रपति चौक बनाये जाने एवं वहां पर उनकी मूर्ति स्थापित किये जाने को लेकर काफी संघर्ष किया है। छत्रपति महाराज की प्रतिमा की स्थापना एवं उसके लोकापर्ण कार्यक्रम पर विशाल रोड शो के साथ ही हिंदू स्वाभिमान दिवस की सफलता में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूरे मनोयोग से लगेंगे। महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि संगठन पूरी ताकत से कार्यक्रम की सफलता के लिए जुटा हुआ है। इस दौरान महानगर प्रमुख मुरादाबाद मनोज कुमार, राज्य सचिव बाबा कुशल सिंह, भवानी सेना जिलाध्यक्ष श्रीमति पुष्पा सिरोही, जिला वरिष्ठ उपप्रमुख विनोद कुमार सिरोही, जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार सेना समरपाल सिंह, राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार,,राकेश कुमार प्रजापति महानगर प्रमुख युवा सेना, राजेश सैनी, रिंकू, मंगलेश सैनी शुभम कुमार ओम प्रकाश सैनी विनोद कुमार प्रमोद कुमार कपिल देव जिला कार्यालय प्रभारी, ठाकुरदास सैनी जिला महासचिव, आदि मौजूद रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार