Wed. Jul 9th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) बुधवार को कंपनी बाग स्थित रेलवे मनोरंजन सदन में सर्वजनीन बंगाली एसोसिएशन के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के प्रथम दिन महा षष्टी का पूजन किया गया, जिसमें चक्षु दान, कल्पारंभ, बोधन, आदिवास के उपरांत मां दुर्गा का आवाहन किया गया ।शाम को मां दुर्गा की संध्या आरती की गई व प्रसाद का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर असित बनर्जी ,सुदीप बनर्जी ,आलोक बोस,देवाशीष भट्टाचार्य,सुजीत मल्लिक सौरभ चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।

Related Post