मुरादाबाद (डेस्क) बुधवार को कंपनी बाग स्थित रेलवे मनोरंजन सदन में सर्वजनीन बंगाली एसोसिएशन के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के प्रथम दिन महा षष्टी का पूजन किया गया, जिसमें चक्षु दान, कल्पारंभ, बोधन, आदिवास के उपरांत मां दुर्गा का आवाहन किया गया ।शाम को मां दुर्गा की संध्या आरती की गई व प्रसाद का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर असित बनर्जी ,सुदीप बनर्जी ,आलोक बोस,देवाशीष भट्टाचार्य,सुजीत मल्लिक सौरभ चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।
- सिंघल इंडस्ट्रीज सांसों में घोल रहा जहर क्षेत्रवासी आए बीमारियों की चपेट में सास लेने में हो रही दिक्कत
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें

