Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) आज मुरादाबाद के मशहूर एनाउंसर आवाज़ के सफल जादूगर स्वर्गीय जौनी मुरादाबादी साहब की याद प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें जौनी मुरादाबादी फाउंडेशन के अध्यक्ष व जौनी मुरादाबादी साहब के बेटे अरशद जौनी साहब ने बताया कि उनके वालिद की याद में 1 फरवरी को महानगर मुरादाबाद में म्यूजिकल नाइट एक शाम जॉनी मुरादाबादी के नाम से होने जा रही है इस शाम को अपनी गीतों से रंगीन करने के लिए आ रहे हैं महान प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार साहब जिन्होंने कुली फिल्म के गानों से अपनी शुरुआत कि मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम भुलाने को लेकिन उनको शोहरत और नाम फिल्म बेताब के गीतों से से मिला पर्वतों से आज मैं टकरा गया तुमने दी आवाज़ लो मैं आ गया

जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे, आप को बता दे मरहूम जोनी मुरादाबादी का सपना था कि, वो सिंगर शब्बीर कुमार एक दिन मुरादाबाद बुला कर उनकी आवाज का जादू मुरादाबाद की जनता को सुनवाएंगे लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था लेकिन इस बीच जोनी मुरादाबादी दुनियां को अलविदा कहे गए, लेकिन अब मरहूम जोनी मुरादाबादी के सपने को उनके पुत्र अरशद जोनी जल्द पूरा करने वाले हैयह महानगर मुरादाबाद के लिए गौरव की बात है मशहूर गायक शब्बीर कुमार मुरादाबाद में पधार रहे हैंतो वहीं अरशद जौनी ने बताया कि वह आने वाली जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में भी अपने पिता की याद में नाइट शो का आयोजन करेंगे

मरहूम जोनी मुरादाबादी

महानगर की जनता का धन्यवाद दिया कि जिस तरह आप सभी जनता ने जौनी मुरादाबादी फाउंडेशन के तत्वाधान में मुरादाबाद आइडल सिंगिंग कंपटीशन की ग्रैंड फिनाले को सफल बनाया है ठीक उसी तरह आप इस म्यूजिकल नाइट को भी कामयाब बनाएंगे जनता का प्यार मिलता रहा तो अरशद जौनी साहब आगे भी वह इस तरह के प्रोग्राम करते रहेंगे जिससे हमारे शहर का नाम और रोशन होगा जिसमें में मुख्य रूप से जॉनी मुरादाबाद फाउंडेशन के अध्यक्ष अरशद जौनी उपाध्यक्ष रूमन अरशद,कामरान खान, शैजान अली, आसिफ अंसारी, डा0 मुस्तफा कमाल, राहत खान, इस्लाम साकिब नौशाद मेराज हुसैन, सिराज हुसैन आदि उपस्थित रहे

Related Post