मुरादाबाद (डेस्क) शहर के विख्यात जाने-माने सिद्ध हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराग मल्होत्रा ने शहरवासियों से अपील की । इस दिवाली पर रखें सेहत का खास ख्याल हार्ट और लंग्स के पेशेंट को फोक और दिवाली सीजन से बचकर रहने की सलाह दी है

मंगलवार को सिद्ध हॉस्पिटल के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराग मल्होत्रा ने यूपी न्यूज जंक्शन से खास बातचीत में बताया की शहर का वातावरण कुछ हद तक दूषित चल रहा है। ऐसे में जो लोग हार्ड पेशेंट या लंग्स की बीमारी से ग्रसित है वह अपना खास ख्याल रखें जिसमें कुछ खास बातें भी उनके द्वारा बताई गई बीमारियों से पीड़ित लोगों को लगने वाले टीके को समय से लगवाने के संबंध में बताते हुए आगे कहा की इस त्योहारी सीजन में लोग खानपान का ज्यादा ध्यान रखें हार्ट पेशेंट तो खासकर तालिब भूनी चीजों शराब इत्यादि से परहेज करें ।

डॉ अनुराग मल्होत्रा चेयरमैन एंड चीफ कार्डियोलॉजिस्ट सिद्ध अस्पताल
दिवाली के शुभ अवसर को प्यार और सद्भाव से मनाएं साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें शहर में दो दिन पहले से ही पटाखे जलाने की शुरुआत हो जाती है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है जो लोग स्वस्थ हैं वह भी अपना ध्यान रखें और साथ ही जो लोग किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है वह अपना ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें समय पर दवाएं ले आगे शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के बाद उनके द्वारा बताया गया

बाजार में कई तरह के पटाखे उपलब्ध है इको फ्रेंडली पटाखे का ज्यादा इस्तेमाल करें जिसे प्रदूषण कम होता है।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार