मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए नए से नए कानून बना रहे है, लेकिन पुलिस की सुस्त कारवाई से अपराधियों के हौसले बुलन्द है हम आप बताते है ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र का है, पीड़ित शुभंकर दास ने न्याय पाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार है पीड़ित शुभकर दास मझोला के खुशहालपुर का रहने वाला है पीड़ित ने बताया कि मैने एक कॉमर्शियल प्लाट खरीदने के लिए प्रॉपर्टी डीलर बोबी चौधरी को चार लाख सत्तर हजार का चेक पिछले साल दिया और करीब चौदह लाख रुपए केश बोबी ठाकुर उर्फ श्याम सुंदर को केश दिए थे, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी न तो उन्हे दुकान की रजिस्ट्री कराई न ही पैसे वापस दिए, और अब जब भी पीड़ित पैसे मागने या दुकान की रजिस्ट्री कराने को बोबी ठाकुर से कहता हूं तो वो उसे जान से मरवाने की धमकी देते है, पीड़ित का कहना है के अगर उन्हे न्याय नहीं मिला तो वो परिवार सहित आत्मदाह कर लेगे जिसके जिम्मेदार बोबी ठाकुर होगे, पीड़ित कई बार आला अधिकारियों से गुहार लगा चुका है, मगर उसे न्याय नहीं मिल रहा, अब देखना होगा कि पीड़ित को कब तक न्याय मिलता है, और आरोपीयो के खिलाफ कब तक कारवाई होती है,

- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार

- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार