Sat. Dec 13th, 2025

दरोगा की अचानक मौत, मौके पर पहुंचे जिले भर के आला अधिकारी।

देवबंद (डेस्क) तल्हेड़ी बुजुर्ग पुलिस चौकी पर तैनात जनपद मुरादाबाद के रमपुरा गांव निवासी दरोगा अजय पाल सिंह (56) की सोमवार को मौत हो गई। वह ड्यूटी पर थे, खून की उल्टी होने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसआई अजय पाल सिंह की वर्ष 2023 में जनपद में तैनाती हुई थी। जबकि वे पिछले पांच माह से तल्हेड़ी बुजुर्ग पुलिस चौकी पर द्वितीय इंचार्ज के रूप में तैनात थे। सोमवार को ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक खून की उल्टी हुई और वह जमीन पर गिर पड़े। चौकी स्टॉफ ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ रविकांत पराशर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि परिजनों को सूचना देते हुए शव को मोर्चरी भिजवाया गया है। सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात सागर जैन ने एसआई की मौत पर दुख जताया है। वहीं, पुलिस महकमे में भी उनकी मौत पर गहरा शोक है। मृतक अजय पाल वर्ष 1989 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। प्रमोशन होने के बाद दरोगा बने थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *