मुरादाबाद (डेस्क) सट्टा माफियाओं का गढ़ बन चुका कोतवाली मुगलपुरा क्षेत्र। आये दिन मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है। थाना मुगलपुरा बरवालान क्षेत्र में आने वाली फकीरों वाली गली में अंजाम दिये जाने वाले कारनामे किसी से छुपे नहीं हैं। कई बार इन सट्टा माफियाओं के नाम उजागर करते हुए समाचार प्रकाशित कर चुका है। उसके बावजूद भी सट्टा माफिया नन्हें व नन्हें का भाई कल्लू, सट्टा माफिया मुलतान व सट्टा माफिया सुल्तान उर्फ टिम्मा चौकी लालबाग क्षेत्र की गली नंबर दो में सट्टा माफिया शनि धड़ल्ले से सट्टे के साथ लाटरी का भी अवैध कारोबार कर रहा है वही लालबाग चौकी क्षेत्र के बारसी नगर में टावर वाली गली में सट्टा माफिया सुबहान और आसिफ भी सट्टे का दावे के कारोबार कर रहे है, , फैजगंज चौकी क्षेत्र , कलीम , मोहसिन भी इस सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे है

मुगलपुरा पुलिस कार्यवाही करने में कोताही बरत रही है। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि मुगलपुरा पुलिस इन माफियाओं पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती करती है और जमकर मोटी मलाई इन सट्टा माफियों से हर महा वसूलती है जो पुलिस की भूमिका पर सवाल निशान लगा रहा है। अगली खबर में फोटो के साथ होगा खुलासा
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार