Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गजरौला में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने नो सो पैतालीस 945 मीटर के प्लॉट पर कार्रवाई की है. जिसे लेकर कांग्रेस नेता ने जबरन कार्रवाई का आरोप लगाया है. गजरौला में उनका होटल बनने वाला था. जिसके लिए उन्होंने बाउंड्री उठवाई थी. जिस पर एम डी ए (MDA) ने बुल्डोजर चला दिया.इधर कांग्रेस नेता ने बिना नोटिस के बाउंड्री तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भी आरोप लगाया है. सचिन के मुताबिक टीम बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर पहुंची थी

. उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो अधिकारियों ने कहा कि उपर से ऑर्डर है. जबकि सचिन का कहना है कि उन्होंने 2021 में बाउंड्री बनवाई थी, जिसके लिए अथॉरिटी से अनुमति ली गई थी जिसमें बताया गया था कि 1.5 मीटर तक बाउंड्री बना सकते हैं. इसी के आधार पर निर्माण कराया गया था.सचिन चौधरी इस एमडीए की कारवाई को लेकर एमडीए सचिव अंजू लता से मिले उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन ने बताया एमडीए द्वारा जो यह मेरे खिलाफ कारवाई की गई है यह गलत, साथ बताया सचिव अंजू लता का कहना है कि इस कारवाई गलत हुई है इस से हम सब शर्मिन्दा है, साथ सचिन का कहना है कि सचिव ने यह कहा कि एमडीए की टीम किसी और का अवैध निर्माण हटाने गई थे धोखे से आप की जगह पर कारवाई हो गई, आप को बता दे सचिन चौधरी कॉग्रेस पार्टी में निवर्तमान महासचिव है

Related Post