अम्बेडकरनगर (डेस्क) जिसने सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और परिणय सूत्र में बध गए.उसने शायद ही कभी ऐसा सोचा था कि उसकी पत्नी ही एक दिन उसकी हत्या करवा देंगी….वो भी नाजायज संबंध को लेकर.घटना टांडा कोतवाली क्षेत्र के बलया जगदीश पुर गांव की है .जहां पर गांव के किनारे भरहा नहर में 23 जनवरी 2025 को सुबह ग्रामीणों ने एक शव देखा.जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो शव की पहचान पड़ोसी गांव निवासी अजय सिंह उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई.जिसके बाद उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गई.मृतक अजय सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए.विकास शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ हत्या की तहरीर दे दीजिसके बाद पुलिस सर्विलांस की मदद से जांच में जुट गई.पुलिस जब बारीकी से इस केस की जांच करने लगी तो एक एक कड़ी इसमें जुड़ती गई.पुलिस की जांच में जो सामने आया वो चौंकाने वाला था.मृतक अजय सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह का पिछले पांच वर्षों से टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर निवासी आकाश यादव से अवैध संबंध चल रहा था.जिसको लेकर कई बार अजय सिंह ने अपनी पत्नी प्रतिभा को मारा पीटा था.इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.तभी प्रतिभा ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर अपने पति अजय सिंह की हत्या की साजिश रच डाली.और 22 जनवरी 2025 की शाम जब अजय सिंह नशे में धुत होकर घर आ रहा था तो रास्ते में उसे आकाश यादव मिल गया.उसने अजय सिंह से कहा कि चलो मैं तुम्हे घर छोड़ देता हूं .और दोनो पैदल ही नहर के किनारे सड़क से जाने लगे.रास्ते में दोनों के बीच विवाद हुआ .जिससे आकाश को गुस्सा आ गया और उसने हांथ में लिए डंडे से अजय सिंह के सिर पर पीछे से वार कर दिया.जिसमें अजय सिंह जख्मी होकर रास्ते में गिर पड़ा.जब आकाश को ये पूरी तरह तसल्ली हो गई कि अब अजय सिंह मर चुका है तो उसमें उसे नहर में ढकेल दिया.और वहां से अजय सिंह की पत्नी यानी की अपनी प्रेमिका प्रतिभा से फोन पर बात करके बता दिया कि काम हो गया है.और दूसरे दिन सुबह जब नहर में शव की सूचना मृतक के पत्नी प्रतिभा को मिली तो .उसने विकास शर्मा के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया.क्योंकि विकास शर्मा से अजय सिंह का ज़मीन का विवाद चल रहा था.प्रतिभा और उसके आशिक आकाश ने एक तीर से दो शिकार करने की फ़िराक़ में थे.लेकिन एसपी केशव कुमार की तत्परता से पुलिस ने इस हत्या कांड का खुलासा कर दिया.अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है..साथ ही पुलिस ने वो डंडा भी बरामद कर लिया है उससे अजय सिंह की हत्या की गई थी।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।