अमरोहा (डेस्क) बछरायूं अमरोहा थाना क्षेत्र के गांव मलेशिया निवासी पूर्व रोडवेज कर्मी राजपाल सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में लापरवाही बरतने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा थाने का घराब किया गया आरोपी को जेल जाने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। 24 दिसंबर को राजपाल सिंह अपने खेत से घर लौट रहे थे रास्ते में धात लगाएं बैठे गांव निवासी चोखे सिंह आदि ने धार धार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था ग्रामीणों द्वारा जैसे तैसे जान बचाई लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया पीड़ित राजपाल सिंह के चचेरे भाई राम भरोसे की तहरीर पर घटना को लेकर थाना बछराइयों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के द्वारा कार्यवाही न करने तथा आरोपियों से हम साज होकर मुकदमे में हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धारा नहीं लगाई थी उल्टे पीड़ित रोडवेज कर्मी राजपाल सिंह के खिलाफ विवेचन इंग्लेश कुमार हल्के के दरोगा द्वारा क्रॉस केस कर दिया था जिसको लेकर पीड़ित पक्ष पिछले एक महीने से थाना प्रभारी पुलिस क्षेत्र अधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं की जाने पर एसपी ऑफिस जाकर न्याय की गुहार लगाई गई थी उसके बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर पीड़ित ने भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की ग्रामीण चौपाल के समय में यह बात रखे जाने पर 27 जनवरी को संयुक्त मोर्चे के द्वारा थाने का घेरैप किया जाने पर 2 घंटे थाने का गहराब किए जाने पर आरोपी जेल गया इस अवसर पर मौजूद रहे जिला अध्यक्ष राहुल सिद्धू, देवेंद्र सिंह, धीरज चौधरी, रवि रावत, हिटलर उपाध्याय, नितिन गोस्वामी, कुमारपाल यादव, शुभम सिद्धू, सनी यादव, इमरान मंसूरी,जीतू सिंह, तेजपाल सिंह, बितेंद्र यादव,आदि किसान लोग मौजूद रहे।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार