मुरादाबाद (डेस्क) मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेश कुमार के आदेश पर एक बार फिर से अवैध निर्माण पर हुई बड़ी कार्यवाई.जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के ताजपुर माफी बड़ा कब्रिस्तान के पास सुल्तान और आकिल नामक दो व्यक्ति मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण कराया जा रहा था एक हजार(1000) वर्ग मीटर में कमर्शियल बिना मानचित्र के अवैध निर्माण कराया जा रहा था.

मौके पर पहुंचे एमडीए के अभियंता तन्मय यादव, अवर अभियंता राजन सिंह,सतवीर सिंह,ने अवैध निर्माण पर कारवाई करते हुए अवैध निर्माण कों सील कर दिया गया है, आगे की कारवाई जारी है, आप को बता दे ताजपुर माफी श्रेत्र के अवर अभियंता राजन सिंह हमेशा अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते है, वह अपने क्षेत्र में होने वाले बिना मानचित्र के अवैध निर्माण पर तत्परता से कारवाई करते, जिससे श्रेत्र में इनके कार्यों को लेकर क्षेत्रवासी प्रशंसा करते नजर आते है,
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार