Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद ( डेस्क) बुधवार को दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष/मंत्री प्रतिनिधि रवि चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी टीम द्वारा विशाल कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा। बताया कि यह आज की मासिक बैठक 23 मार्च और 6 अप्रैल 2025 को सफल बनाने के लिए की गई है। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगठन मंत्री अमित चौधरी ने बताया कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की याद में एक विशाल यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अधिक संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष दानिश कुरेशी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद फहद, मोहम्मद सलीम, अशोक सैनी, गोविंद निहाल, शाहरुख चौधरी, मनोज कुमार जाटव, सतीश ढल, राहुल ठाकुर, मोहन राधे, शमी बजाज , आर्यन, आशु, हर्ष, जसपाल वाल्मीकि, विनेश राही, करन, अमन, दीपमाला, नाजिम, आकाश शर्मा, वसीम आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post