मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सुबह का मुख्य योगी आदित्यनाथ जहां पूरे प्रदेश भर में स्वास्थ सेवाओं को लेकर लगातार नई से नई योजनाएं निकाल रहे है, और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रदेश भर में स्वास्थ सेवाओं का लगातार निरीक्षण कर रहे है, लेकिन जनपद मुरादाबाद का स्वास्थ विभाग कैसे आंखे मूंद फर्जी अस्पताओं और झोलाछाप डॉक्टर को बढ़वा दे रहा है, ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के करूला स्थित मियां कालोनी में झोलाछाप डॉक्टर तबस्सुम फर्जी अस्पताल का संचालन कर कैसे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है, वॉयरल वीडियो में दिख रहा है झोलाछाप डॉक्टर तबस्सुम के फर्जी अस्पताल में दर्जनों गर्भवती महिलाएं बैठी नजर आ रही है, साथ ही झोलाछाप डॉक्टर तबस्सुम कैमरे के आगे साफ साफ गर्भपात करने की फीस बता रही है और तो और गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करने की फीस बता रही है, इस फर्जी अस्पताल दर्जनों बेड पड़े है इस पूर्व में भी इस फर्जी अस्पताल की झोलाछाप डॉक्टर तबस्सुम पर डिलीवरी के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई थी, जिस पर काफी हंगामा भी हुआ, और झोला छाप तबस्सुम मीडिया की सुर्खियों में रही थी, लेकिन इतना बड़ा कांड होने के बाद भी स्वास्थ विभाग आंखे मूंदे इस फर्जी अस्पताल और झोलाछाप तबस्सुम पर मेहरबान है , अब देखना होगा इस पर क्या कारवाई होती है, या जांच का नाम देकर ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार