मुरादाबाद (डेस्क) थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के आईपीएल मैच परऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व सपा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर थाने ले आई पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख की नकदी भी बरामद की है,,कल आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग के बीच मैच खेला गया। इसी बीच पुरे मामले की सूचना पुलिस को मिली थी कि मुरादाबाद के सिविल लाइन सेंट पोल स्कूल के पास एक फ्लैट में मुरादाबाद के कुछ धन्नासेठ आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी कर रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर सीओ सिविल लाइन्स कुलदीप गुप्ता पुलिस फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से 9 मुरादाबाद के बड़े चेहरे गिरफ्तार कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को काफ़ी समय से ऑनलाइन सट्टा के शिकायत मिल रही थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ कई नामचीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के छापे मारी से मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक सिफारिशों के लिए कॉल आना शुरू हो गयी हैं। मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर पुलिस ने सभी सट्टा माफियाओं का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 112 BNS / 420 / जुआ अधिनियम एक्ट की धारा 3/4 में मामला दर्ज किया है।प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की कल शाम सीओ सिविल लाइन एसएचओ सिविल लाइन को उनके क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर आईपीएल मैचेस हो रहे हैं, उसके नाम पर सट्टा लगाया जा रहा है, बहुत बड़े स्तर पर गेमिंग हो रही है, तत्काल सिविल लाइन क्षेत्र में दविस दी गई पीसी के सामने कौशल कपूर के फ्लैट पर दविस दी गई, और वहां से नो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, किन संटोरिया में से एक आरोपी ऑर्गेनाइस तरीके से सॉफ्टवेयर को यूज करते हैं, जो लोग जो गिरफ्तार हुए हैं उसमें मुख्य रूप से कौशल कपूर हैं, अभिनव, सुशील, विपुल,मनोज अरोड़ा, धर्मेंद्र कुमार,रोहित गुप्ता,हेमंत कुमार,सज्जाद अली, जब इन लोगों से पूछताछ की गई, वहां पर इतने सारे गैजेट्स बरामद हुए, मोबाइल्स बरामद हुए उनको देखा गया,उस बात से पता चला की यह बड़े-बड़े सटोरी लोग हैं, जो बड़े-बड़े बुकीस हैं उनके संपर्क में हैं, और उन लोगों से इन लोगों ने आईडी ले रखी है लिंक ले रखे हैं, उनका यूजर आईडी क्रेडिट करते थे और पैसे लगवाते थे, जो हार जाता है उसके उससे पैसे ले लेते थे और जो जीत जाता है उसको पैसे वापस दे देते थे, इस प्रकार से यह लोग गेमिंग चला रहे थे इनका काम जब से आईपीएल शुरू हुए हैं जब से ही चलता आ रहा है, और काफी बड़े स्तर पर इन लोगों ने अपना कारोबार फैला रखा है, इन कारोबार से इन लोगों ने काफी पैसा अर्जित किया है, इन लोगों के पास से एक लाख 46 हजार रुपए का कैश बरामद हुआ है, 10 स्मार्ट एंड्राइड फोन बरामद हुए हैं, इसमें एक कीपैड फोन है उसको हम लोगों ने देखा उसमें बहुत सारी रिकॉर्डिंग है, 10 एटीएम कार्ड है और कैलकुलेटर हैं, कुछ कागज के स्लिप थे जिस पर सट्टे के बारे में लिखा हुआ भी था, आज 10 पैन कार्ड बरामद हुए हैं एक एलइडी, लाइसेंसी पिस्तौल और एक रिवाल्वर, 315 बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं, दो गालियां भी बराबर हुई है एक स्कॉर्पियो और एक क्रेटा गाड़ी भी बरामद हुई हैं, पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग जब डीलिंग होती थी रात में मैच के समय और जो पैसे होते थे उन पैसों को यह लोग मॉर्निंग में कलेक्ट करते थे, और इसमें एक दूसरे के ऊपर ट्रस्ट बहुत करते थे, वीकली कलेक्शन भी होता था और डेली भी, यह बहुत बड़ा रैकेट था, आईपीएल सट्टे के नाम पर इसमें हमारी तरफ से अभी छानबीन चल रही है और इसमें मुरादाबाद से बड़े-बड़े जो बुकीस नाम सामने आए हैं, उनमें से जो लोग हैं उनके खिलाफ हम लोग छानबीन कर रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। गैजेट्स बरामद हुए हैं उसकी हम जांच कर आए हैं रहे हैं फॉरेंसिक लैब की टीम से हमारी रिपोर्ट भी आएगी,, बाकी और भी जो लोग हैं और बाकी और लोग है और इन लोगों के खिलाफ भी हम लोग कार्यवाही करेंगे,

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो नहीं है इनका अपना व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है, और जानने वाले लोगों को ही यह लोग उनको ग्रुप में जोड़ते थे, ज्यादातर इसमें लोग लोकल के हैं, ज्यादातर लोग यहां के रहने वाले हैं, जैसे-जैसे और लोगों के नाम आए हैं उनके खिलाफ जो भी एविडेंस मिलेंगे वह आप लोगों को अवगत कराया जाएंगे, सॉफ्टवेयर का पासवर्ड प्राप्त करके, ईद उसे करके डाउन द लाइन यूज करते थे, पकड़े गए आरोपी में से एक के खिलाफ पूर्व में आपराधिक इतिहास है बाकी अन्य लोगों के बारे में हम लोग जांच कर रहे हैं, अभी हम लोगों को पता चला है कि प्रोडक्ट्स के नाम पर एक गेमिंग है जिस पर सट्टा लगाया जाता है, और पता चला है कि उसमें कैश का ट्रांजैक्शन भी लाखों की मात्रा में ट्रांजैक्शन किया करते थे।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार