Fri. May 23rd, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया। गिरीश चंद्र जाटव पूर्व सांसद लोकसभा नगीना पूर्व नेता सदन लोकसभा का राजनीतिक जीवन परिचय छात्र राजनीति से अपना जीवन शुरू किया। छात्र राजनीति में दलित शोषित पिछड़े अल्पसंख्यक छात्रों की लड़ाई लड़ी हो, उनको न्याय दिलाने का काम किया अपनी लगन मेहनत से 1991 मैं निर्विरोध डायरेक्टर कोऑपरेटिव फिर 3 साल बाद 1994 में निर्विरोध डायरेक्टर एवं सभापति चुने गए, 1995 में पार्षद नगर निगम मुरादाबाद जीतकर एक राजनीतिक संदेश दिया और फिर उपाध्यक्ष कार्यकारिणी नगर निगम मुरादाबाद चुने गए। सन् 2000 से 2006 तक बहुजन समाज पार्टी जिला मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष रहते हुए रहते हुए-अपनी मेहनत लगन से बहन जी के विश्वास पत्रों में गिनती होने लगी। बहन कुमारी मायावती ने उनकी ईमानदारी निष्ठा और वफादारी को देखते हुए इनको मंडल मुरादाबाद का कोआर्डिनेटर बनाया, फिर 2007 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दे दिया चंदौसी से विधायक जीत कर फिर बहन जी की आंखों का तारा बन गए उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी के प्रति वफादारी ईमानदारी और निष्ठा को देखकर 2019 में नगीना लोकसभा से टिकट देकर इनका कद बढ़ाया गिरीश ने पार्लियामेंट का चुनाव जीतकर बहन जी को फिर विश्वास दिलाया। बहन कुमारी मायावती उनकी वफादारी ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुए इनको लोकसभा में नेता सदन भी बना कर गिरीश चंद्र का कद बढ़ाया। गिरीश चंद 4 माह पार्टी से बाहर रहकर भी पार्टी और मिशन मोमेंट के लिए काम करते हैं, बहन जी ने उनकी पार्टी के प्रति वफादारी ईमानदारी निष्ठा को देखते हुए आज फिर उन्हें दोबारा लखनऊ बुलाकर पार्टी में वापस लेकर मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी।

Related Post