Sun. Dec 14th, 2025

#हरदोई_पुलिस : पुलिसवर्दी के नाम पर जबरन खरबूजा मांगने के आरोप

हरदोई (डेस्क) जनपद के पिहानी थाना के आरक्षी अंकित व अनुज कुमार ने कल दोपहर लखपत से खरबूजे खरीदे और जाने लगे तो लखपत द्वारा रूपए मांगे गए तो पुलिसकर्मियों ने लखपत को गाली गलौज कर उसको थाने ले आए लेकिन उसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया फिर क्या था जैसे ही वीडियो एसपी साहब ने देखा तो तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए लेकिन फिर अचानक एसपी जादौन रात में ही पिहानी थाने जा पहुंचे और खरबूजा विक्रेता को बुलवाकर बातचीत करने लगे और कहा अगर आगे से कोई समस्या हो मेरे आफिस आकर बता सकते हो इसी दौरान लखपत ने एसपी साहब को अपना मोबाइल देकर कहा कि अपना नम्बर दे दीजिए और एसपी जादौन ने मोबाइल लेकर नम्बर भी दे दिया।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *