हरदोई (डेस्क) जनपद के पिहानी थाना के आरक्षी अंकित व अनुज कुमार ने कल दोपहर लखपत से खरबूजे खरीदे और जाने लगे तो लखपत द्वारा रूपए मांगे गए तो पुलिसकर्मियों ने लखपत को गाली गलौज कर उसको थाने ले आए लेकिन उसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया फिर क्या था जैसे ही वीडियो एसपी साहब ने देखा तो तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए लेकिन फिर अचानक एसपी जादौन रात में ही पिहानी थाने जा पहुंचे और खरबूजा विक्रेता को बुलवाकर बातचीत करने लगे और कहा अगर आगे से कोई समस्या हो मेरे आफिस आकर बता सकते हो इसी दौरान लखपत ने एसपी साहब को अपना मोबाइल देकर कहा कि अपना नम्बर दे दीजिए और एसपी जादौन ने मोबाइल लेकर नम्बर भी दे दिया।


- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार