मुरादाबाद (डेस्क) त्योहारों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रक्षाबंधन के मौके पर जहां मिठाई और स्नैक्स की बिक्री अपने चरम पर है, वहीं शहर की जानी-मानी मिठाई ब्रांड नंदन स्वीट्स की लापरवाही उजागर हो गई। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शनि मंदिर के पास नंदन स्वीट्स की शाखा से एक ग्राहक ने पैक्ड बिस्किट का डिब्बा खरीदा। जब ग्राहक ने डिब्बा खोला तो उसमें एक मरी हुई मक्खी पाई गई। यह दृश्य देखकर ग्राहक ने तुरंत वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि नंदन स्वीट्स मुरादाबाद मंडल में अपनी गुणवत्ता और बड़े नेटवर्क के लिए मशहूर है। जिले और आसपास के क्षेत्रों में इसके कई बड़े आउटलेट हैं। ऐसे में त्योहार के मौके पर इस तरह की लापरवाही ने लोगों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है।फिलहाल अब यह देखना होगा कि खाद सुरक्षा विभाग इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए क्या कार्रवाई करता है।
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर
- पांच साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत दिल को दहला देने वाली यह खबर