मुरादाबाद (डेस्क) त्योहारों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रक्षाबंधन के मौके पर जहां मिठाई और स्नैक्स की बिक्री अपने चरम पर है, वहीं शहर की जानी-मानी मिठाई ब्रांड नंदन स्वीट्स की लापरवाही उजागर हो गई। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शनि मंदिर के पास नंदन स्वीट्स की शाखा से एक ग्राहक ने पैक्ड बिस्किट का डिब्बा खरीदा। जब ग्राहक ने डिब्बा खोला तो उसमें एक मरी हुई मक्खी पाई गई। यह दृश्य देखकर ग्राहक ने तुरंत वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि नंदन स्वीट्स मुरादाबाद मंडल में अपनी गुणवत्ता और बड़े नेटवर्क के लिए मशहूर है। जिले और आसपास के क्षेत्रों में इसके कई बड़े आउटलेट हैं। ऐसे में त्योहार के मौके पर इस तरह की लापरवाही ने लोगों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है।फिलहाल अब यह देखना होगा कि खाद सुरक्षा विभाग इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए क्या कार्रवाई करता है।
- सिंघल इंडस्ट्रीज सांसों में घोल रहा जहर क्षेत्रवासी आए बीमारियों की चपेट में सास लेने में हो रही दिक्कत

- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग

- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने

- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां

- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें

- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय


