मुरादाबाद (डेस्क) त्योहारों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रक्षाबंधन के मौके पर जहां मिठाई और स्नैक्स की बिक्री अपने चरम पर है, वहीं शहर की जानी-मानी मिठाई ब्रांड नंदन स्वीट्स की लापरवाही उजागर हो गई। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शनि मंदिर के पास नंदन स्वीट्स की शाखा से एक ग्राहक ने पैक्ड बिस्किट का डिब्बा खरीदा। जब ग्राहक ने डिब्बा खोला तो उसमें एक मरी हुई मक्खी पाई गई। यह दृश्य देखकर ग्राहक ने तुरंत वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि नंदन स्वीट्स मुरादाबाद मंडल में अपनी गुणवत्ता और बड़े नेटवर्क के लिए मशहूर है। जिले और आसपास के क्षेत्रों में इसके कई बड़े आउटलेट हैं। ऐसे में त्योहार के मौके पर इस तरह की लापरवाही ने लोगों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है।फिलहाल अब यह देखना होगा कि खाद सुरक्षा विभाग इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए क्या कार्रवाई करता है।
- करवाचौथ आस्था और विश्वास का प्रतीक : करवाचौथ
- बीजेपी सरकार ने आजम खां पर इतने झूठे मुकदमे लगाए , जैसे कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉड बनाना चाहते हो – अखिलेश यादव
- भाजपा सरकार में न्याय की जगह अब “लाठी और बुलडोजर” ने ले ली है,
- यूपी के आईपीएस अधिकारी ने जनता की प्रशंसा बटोरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- आयुष्मान अस्पताल की लापरवाही डॉक्टर ने कर दिया बिना मर्जी के महिला का ऑपरेशन महिला और बच्चे की हालत गंभीर
- नंदन स्वीट्स के पैक्ड डिब्बे में मिली मरी मक्खी, लापरवाही का वीडियो वायरल