Sat. Dec 13th, 2025

आराध्यम के पूर्व डायरेक्टर की ACJM-2 कोर्ट में धोखाधड़ी के मामले में पैशी

मुरादाबाद (डेस्क) सीधी सराय निवासी शहजाद अहमद ने सचिन चौधरी पूर्व डायरेक्टर आराध्यम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुरादाबाद में 3 जून 2025 को सचिन चौधरी उत्तर प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी व पूर्व विधायक प्रत्याशी अमरोहा ने एसीजेएम 2 कोर्ट में मोहम्मद रिजवान, अली अकबर, मोहित पांडे, संदीप शर्मा आदि ने 12 लख रुपए कंपनी में 6 प्लाटों को लेने के लिए दिए थे, यह कंपनी दिल्ली रोड स्थित जोया आराध्यम वर्ड के नाम से बनाई जानी थी, परंतु आज तक पीड़ित को ना तो प्लाट मिले और ना ही उसका पैसा मिला। पीड़ित शहजादा ने वर्ष 2021 में जब अपने प्लाटों की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो उपरोक्त लोगों ने मानसरोवर स्थित अपने ऑफिस में बुलाकर मारपीट की। जिसके मुकदमे में 3 जून 2025 की तिथि कोर्ट में थी, यह मामला 31681/2021 से अदालत में चल रहा है, जिसमें सभी आरोपी 406, 324, 323, 504 और 506 धाराओं में जमानत पर हैं। इस दौरान पीड़ित शहजाद ने कहा कि काफी समय से सचिन चौधरी, आभा चौधरी, संदीप शर्मा कोर्ट में नहीं आ रहे थे, जिसके कारण चार्ज लगने में विलंब हो रहा था, मंगलवार को सभी अभियुक्त एक बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक कोर्ट में मौजूद रहे। अब कोर्ट द्वारा चार्ज लगने की तिथि 16 जून 2025 निर्धारित की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *