Sat. Dec 13th, 2025

योगी पुलिस के दरोगा पर दुष्कर्म पीड़िता ने अश्लील बातें करने का लगाया आरोप

रामपुर (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार नए से नए कानून बना रहे हो, मगर योगी पुलिस कैसे मुख्यमंत्री के कानूनों की खुद हवा निकाल रहे है
जनपद के कोतवाली मिलक क्षेत्र के ग्राम निवासी महिला ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया , मिलक कोतवाली में तैनात एक दरोगा उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाने की बात करता है और व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग भी करता है। पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम के संबंध में कुछ दिन पहले
शिकायती पत्र दिया था। इसके बाद हल्का दरोगा ने महिला को फोन कर नाबालिग पुत्री के साथ थाने बुलाया।
अगले दिन थाने पहुंचने पर नाबालिग से पूछताछ के बाद दरोगा ने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दरोगा ने महिला से कहा कि अब तुम घर चले जाओ हम कल दूसरे पक्ष को बुलवा कर बात करेंगे। तभी नाबालिग पुत्री के फोन पर रात में दरोगा ने वीडियो कॉल की और अश्लील मैसेज भी भेजे। नाबालिग पुत्री ने पूरी घटना अपने
परिजनों को बताई तब महिला सुबह थाने गई तो दरोगा ने उन्हें डांट कर वहां से भगा दिया। पीड़िता में एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
वही पीड़िता ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह एक हल्के का सिपाही उनके घर पहुंचा और उसने उनका मोबाइल लेकर उसमें से फोटो और चैटिंग डिलीट कर दी। और धमकी दी कि अगर उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो झूठे मुकदमे में जेल भेज देंगे , जब इस पूरे मामले में आरोपी दरोगा से बात करनी चाही तो सम्पर्क है नहीं हो पाया । पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र का कहना है कि मामले की जांच मिलक के सीओ को सौंपी गई है। सूत्रों की माने तो पहले भी कोतवाली मिलक के कर्मियों की शिकायत एसपी से हुई थी, मगर उसे जांच का नाम देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि अगर इनके मोबाइलों की जांच की जाए तो सब किस्सा खुल जायेगा, अगली खबर में करेंगे पूरा खुलासा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *