Fri. Aug 29th, 2025

मुरादाबाद(नेशनल डेस्क) आप को बता दे कुछ समय पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करेगा या धमकाने की कोशिश करेगा उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है साथ ही उसे तीन साल तक की जेल भी हो सकती है, योगी ने कहा कि धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी.इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें और पत्रकारों को सम्मान दें। जनपद मुरादाबाद में केबल बॉक्स में आग लगने की सूचना पर पहुंचे पत्रकारों से अभद्रता व मारपीट, वीडियो वॉयरल रविवार देर रात केबल बॉक्स में आग लगने की सूचना पर पहुंचे पत्रकार संजीव , मोहित गुप्ता पत्रकारों से स्थानीय लोगों ने अभद्रता व मारपीट कर डाली जिस सम्बन्ध में पीड़ित पत्रकारों ने तीन लोगों भूरा शिवम अर्जन, खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है , पाकबड़ा पुलिस ने पीड़ित पत्रकारों की नहीं करी सुनवाईघटना रविवार देर रात की बताई जा रही है नगर पंचायत पाकबड़ा के मौहल्ला होली वाला कुआं कन्या पाठशाला के नजदीक बिजली के खम्भे पर लगें केवल बॉक्स में आग लगने की सूचना पर कवरेज़ करने पहुंचे पत्रकारों से स्थानीय लोगों ने अभद्रता व मारपीट कर डाली पीड़ितो ने बताया की केबल बॉक्स के अंदर बिजली चोरी जैसी खबर मिली थी बिजली चोरी के लिए बॉक्स को खोलकर बिजली चोरी के लिए तार लगाते समय फाल्ट हुआ जिससे केबल बॉक्स के साथ कई लोगों के कनेक्शन केबिल फुक गएजिसके बाद पत्रकारों से कवरेज के दौरान अभद्रता का मारपीट कीघटना हमारे साथ हुई अभद्रता व मारपीट का वीडियो इन लोगों ने वना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया

विडियो में पत्रकारों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं स्थानीय लोगसूत्रों के अनुसार भूर ,नाथ शिवम उर्फ छोटू ,नाथ ,,पुत्रगण भोला नाथ अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी व नाथ समुदाय का बता कर नगर में चरस का अवैध कारोबार करते हैं टीएमयू और आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के बच्चे इन से गांजा व चरस लेकर पीते हैंमामला नगर पंचायत पाकबड़ा के फीडर नंबर दो उपकेंद्र पाकबड़ा बिजली घर के केबल बॉक्स में आग लगने की सूचना पर पहुंचे पत्रकार मोहित गुप्ता व संजीव कुमार से स्थानीय लोगों ने अभद्रता व मारपीट कर वीडियो वना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिस संबंध में पीड़ित पत्रकारों ने थाना पाकबड़ा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है

Related Post