Mon. Dec 15th, 2025

आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर बरूआ अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही

मुरादाबाद(डेस्क) जनपद के थाना मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर स्थित पूनम विहार कॉलोनी में संचालित बरुआ अस्पताल पर प्रशासन ने की बड़ी कारवाई आप को बता दे स्वास्थ्य विभाग ने बरुआ अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर बरुआ अस्पताल को आयुष्मान योजना के पैनल से भी रद्द कर दिया है। अस्पताल ने आयुष्मान योजना में जो घोटाला कर जो रुपए शासन से लिए थे स्वास्थ्य विभाग उसकी पांच गुना रकम की वसूली अस्पताल संचालक से करेगा। सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह द्वारा बरुआ अस्पताल के आयुष्मान घोटाले की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी गई है। जिस पर कार्यवाही की संस्तुति मिलने के बाद डिप्टी सीएमओ कुलदीप सिंह की ओर से एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा को सुसंगित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भी दिया है।



बरुआ अस्पताल का संचालन डॉक्टर अभिजीत बरुआ करते है। उन्होंने आयुष्मान योजना की 36 फाइल फर्जी दिखाकर शासन से लगभग एक लाख रुपए भी हड़प लिए थे। वही जिन चिकित्सक का नाम सर्जरी के लिए दिया गया था उन्होंने बयान दिए है कि वह कभी बरुआ अस्पताल में सर्जरी करने कभी गए ही नही । जिसकी शिकायत होने के बाद जांच में सभी तथ्य सही पाए गए और बरुआ अस्पताल पर कठोर कार्यवाही विभाग द्वारा की गई।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *