मुरादाबाद (डेस्क) अपराध कर अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति कीमत 01 करोड 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रूपये को किया गया कुर्क पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेशानुसार पेशेवर अपराधियो द्वारा अपराधिक क्रियाकलापो से अर्जित की गयी अवैध चल व अचल सम्पत्ति के अधिग्रहण (कुर्क) हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0 अ0 स0- 81/2023 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त गण 1. वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र वजीर अहमद नि0 मुफ्ती टोला गोकुलदास स्कूल के पास थाना मुगलपुरा मुरादाबाद आदि 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में कार्यवाही की गई। अभियुक्त वसीम उर्फ मुन्ना व अभियुक्ता नाजमा पत्नी वजीर अहमद उपरोक्त द्वारा गैंग बनाकर आपराधिक क्रियाकलाप कर अवैध धन अर्जित करके सम्पत्ति मौहल्ला मुफ्ति टोला गोकुल दास स्कूल के पास आबादी की भूमि रकबा 201.63 वर्ग मीटर भूमि पर बना मकान जिसका नव निर्माण /जीर्णोद्धार कराया गया जिसकी कुल कीमत लगभग 01,33,89,515/- रू0 (01 करोड 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रूपये ) को धारा- 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद, नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन/पर्यवेक्षण तथा01 कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.02.2024 को थाना मुगलपुरा पुलिस टीम द्वारा कुर्क किया गया ।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार