मुरादाबाद (डेस्क )मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा प्रतियाशियों के 51 टिकिट बटवारे को लेकर कहा टिकट वितरण में हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे एजेंट के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करेंगे और जहां तक उन प्रतियाशियों की बात है जिन्हे अभी टिकिट नही दिए गए हैं उन पर गहन चिंता कर जल्द ही गठबंधन और बाकी प्रतियाशियों की घोषणा की जाएगी। मुस्लिमों को लोकसभा के टिकिट देने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा भाजपा निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय को भी इसमें भागीदारी देने जा रही है साथ ही उन्होंने कहा सभी दलों में चुनाव लडने की अपनी रणनीति है और उसी में प्रतियाषी चयन की प्रक्रिया है जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर कहा की सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर लिया गया है केंद्रीय चुनाव समिति जल्द ही मुरादाबाद में लोकसभा प्रत्याशी घोषित करेगी। भूपेंद्र चौधरी ने कहा भाजपा ने 195 लोकसभा प्रतियाशियों की सूची में सभी को अवसर दिया है सभी जाति धर्म के प्रत्याशी उसमे शामिल हैं। उन्होंने लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी की बात भी कही है।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार