Fri. Aug 29th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) थाना सिविल लाइन पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी ओमप्रकाश को मंगलवार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी की मां द्वारा सन 2019 में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से यह आरोपी फरार चल रहा था।आरोपी के खिलाफ जब कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए

तो उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकुल अग्रवाल ने बताया उनकी मां शोभा अग्रवाल द्वारा आरोपी के खिलाफ करोड़ो की धोखाधड़ी में एफआईआर कराई गई थी। कोर्ट से लगातार इसके खिलाफ वारंट जारी हो रहे थे। आखिरकार सिविल लाइंस पुलिस को कामयाबी हासिल हुई और करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Related Post