अलीगढ़ (अपराध डेस्क):अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली एक प्राथमिक विद्यालय में अधेड़ उम्र के शिक्षक को पांचवी कक्षा की छात्राओ के साथ की छेड़खानी ! छात्राओ के परिवार वालों ने अधेड़ उम्र के शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए! तथा शिक्षक को भी पुलिस को सुर्पुद कर दिया !तथा हरदुआगंज पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है !दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ के थाना हरदोई गंज क्षेत्र के जलाली एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा कक्षा पांचवी की छात्राओ छेड़खानी करनी महंगी पड गई !बालिकाओं की शिकायत पर परिवार वालों ने विद्यालय में जाकर शिक्षक को बातों से शर्मसार भी किया! शिक्षक ने रिश्ते को कलंकित किया है! जिस पर समाज टिका है ! अधेड़ उम्र के शिक्षक ने! छात्राओं के परिवार वालों के हाथ पैर भी जोड़! तथा पैर छूकर माफी भी मांगी! गुस्सा है परिवार वालों ने स्कूल प्रांगण में ही पुलिस को बुलाकर अधर के शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया तथा अलीगढ़ से थाना हरदुआगंज में छेड़खानी की तहरीर देते हुए छत्राओ के परिवार वालों ने कठोर कार्रवाई की बात की है.
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।