मुरादाबाद (डेस्क) प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में खनन रोकने के कितने भी दिशा निर्देश
जा रहे हो लेकिन खनन अधिकारियों और पुलिस की मिली भगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं ।आप को बता दे जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबाडा की चौकी हक़ीमपुर के निकट जोरो शोरो से बेखौफ खनन माफिया कर रहे है अवैध खनन ,

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम गुरेठा में चल रहे अवैध खनन से संबंधित है । बताया जाता है कि खनन माफिया गुरेठा ग्राम के ही निवासी हैं जिनके द्वारा सरकार को भूमि सौपने के बाद भी उस भूमि की मिट्टी अवैध रूप से खनन कर अच्छे दामों पर बेचा जा रहा हैं । खनन माफिया जिला मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा ग्राम गुरेठा का गतेंद्र पुत्र हरपाल सिंह बताया जा रहा है। जो खनन विभाग में काम करने वाले कर्मियों से हमसाज हो खनन अधिकारी और पुलिस की मिली भगत से सरकारी जमीन से अवैध खनन कर रहा है आप को बता देजिसकी भूमि की गाटा संख्या 1/154 से 1/593 है ।

खनन संबंधी शिकायते ग्रामीणों ने संबंधित थाना पाकबड़ा में कई बार की किन्तु थाना स्तर से इस विषय में कोई कार्यावाही नही की गई है जिस पर ग्रामीण उच्चाधिकारियों को खनन संबंधी जानकारी समस्त साक्ष्यो के साथ देने हेतु मिलने की तैयारी में हैं , अगले ख़बर में जल्द खुलासा करेगे की खनन विभाग के किन किन कर्मचारियो और किन अधिकारियो की मिलीभगत से खनन माफिया से गाडी मलाई चाट जिले भर में कहा कहा अवैध खनन चल रहा है,
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार