Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज मीणा के आदेशनुसार अपराध एब अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चल रहे अभियान में सिबिल लाइन पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को मौके से धर दबोचा,

जबकि 2 अभियुक फरार है जिनके पास से अन्य जनपदों से चोरी की गई 4 कारे बरामद की गई चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य आरिफ निबासी मुरादाबाद,सतीश निवासी बरेली, भारत निवासी बरेली को गिरफ्तार कर लिया जबकि, प्रमोद निवासी अलीगड़ , सतीश निवासी दिल्ली बांचित है,

पुरे मामले में एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया के कई जनपदों से कार्य चोरी किया करते थे वह पुरानी गाड़ी खरीद कर उनमें चोरी की गाड़ी के पार्ट्स लगाकर बेच दिया करते थे, इनके पास से मौके से चोरी की चार गाड़ियां वह एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है बाकी बातचीत दो अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है

Related Post