उत्तर प्रदेश सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए नए से नए नियम बना रहे हैं या नए से नए कानून ला रहे हो मगर आपको बता दूं मुरादाबाद पुलिस कैसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के दावे वादों की हवा निकाल रही है ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर का है, पीड़ित परिवार ने मुरादाबाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है, आप को बता दे पीपलसाना निवासी पीड़िता सईयदा का कहना है हमारे गांव पिपलसाना के दबंग मुजफफर, फिरोज अवैध तरीके से तालाब पाट कर उस पर अवैध प्लाटिंग कर रहे है ओर तालाब का पानी पीड़िता के खेत में जबरन निकाल रहे है, जब इसका पीड़िता ने विरोध किया तब मुजफ्फर ,फिरोज ओर उनके साथियों ने मिलकर मेरी बेटियो पर गंदी नीयत से हमला किया ओर मुज्जफर अपने आप को प्रधान बताता है, पीड़िता का कहना है आज जब वह खेत पर अपनी बेटी के साथ काम करने गई तो वहा मौजूद दबंग मुज्जफर ओर उसके साथियों ने दरोगा अनिल गोस्वामी, दरोगा महेश के सामने मुझ ओर मेरे बच्चो से जमकर मारपीट की ओर उल्टा पुलिस ने मेरे बेटे केश को हिरासत में ले लिया, पीड़िता ने न्याय के लिऐ मुख्य्मंत्री योगी आदित्य नाथ से भी गुहार लगाई है, अब देखना होगा की पुलिस इस में क्या कारवाई करती है,
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।