Sat. May 24th, 2025

उत्तर प्रदेश सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए नए से नए नियम बना रहे हैं या नए से नए कानून ला रहे हो मगर आपको बता दूं मुरादाबाद पुलिस कैसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के दावे वादों की हवा निकाल रही है ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर का है, पीड़ित परिवार ने मुरादाबाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है, आप को बता दे पीपलसाना निवासी पीड़िता सईयदा का कहना है हमारे गांव पिपलसाना के दबंग मुजफफर, फिरोज अवैध तरीके से तालाब पाट कर उस पर अवैध प्लाटिंग कर रहे है ओर तालाब का पानी पीड़िता के खेत में जबरन निकाल रहे है, जब इसका पीड़िता ने विरोध किया तब मुजफ्फर ,फिरोज ओर उनके साथियों ने मिलकर मेरी बेटियो पर गंदी नीयत से हमला किया ओर मुज्जफर अपने आप को प्रधान बताता है, पीड़िता का कहना है आज जब वह खेत पर अपनी बेटी के साथ काम करने गई तो वहा मौजूद दबंग मुज्जफर ओर उसके साथियों ने दरोगा अनिल गोस्वामी, दरोगा महेश के सामने मुझ ओर मेरे बच्चो से जमकर मारपीट की ओर उल्टा पुलिस ने मेरे बेटे केश को हिरासत में ले लिया, पीड़िता ने न्याय के लिऐ मुख्य्मंत्री योगी आदित्य नाथ से भी गुहार लगाई है, अब देखना होगा की पुलिस इस में क्या कारवाई करती है,

Related Post