Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके पास से तीन तमंचे 12 बोर, चार तमंचे 315 बोर, एक 12 बोर बंदूक पोनिया, एक 12 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है। एसपी देहात ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेसवार्ता के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाकर जेल भेज दिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है। पुलिस प्रशासन भी उतना ही सतर्कता बरत रहा है। 19 अप्रैल से मुरादाबाद में लोकसभा के पहले चरण के मतदान होने हैं। जिसके तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने भोजपुर इलाके के गणेशपुर में बंद पड़े ईंट भट्ठे के खाली खंडहर से अवैध असलाह संचालित कर रहे गैंग के एक सदस्य अनीस पुत्र हनीफ भोजपुर कस्बा निवासी जामा मस्जिद को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद की है। पुलिस की तरफ से जारी किए गए प्रेसनोट के मुताबिक “आरोपी अनीश ने पूछताछ में बताया की अगामी लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमे तमंचों की मांग लोग करते हैं तमंचों से मुझे अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। लोगों की मांग के अनुसार उन्हें तमंचे बना के देता हूं। जिन्हे में अच्छे दामों में बेचकर अधिक आर्थिक लाभ कमा लेता हूं”पकड़े गए आरोपी अनीश पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात संदीप कुमार मीना के मुताबिक अनीस नाम का आरोपी भोजपुर इलाके के बंद पड़े ईंट भट्टी के खंडहर में अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित कर रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। एसपी देहात ने बताया आरोपी का पहले से अपराधिक इतिहास है। 5 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात के मुताबिक आरोपी ने बताया की “आगामी लोकसभा चुनाव में तमंचों की लोगों द्वारा मांग की जाती है। चुनाव के मद्देनजर। इनको इसे बेचकर आर्थिक लाभ होता है। हर एक तमंचे की कीमत चार से पांच हजार है। जिसे बेचा जाता था। और अच्छा मुनाफा मिल जाता था”फिलहाल पुलिस असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपी को पकड़ने के बाद आपराधिक घटनाओं में कमी आने की बात कह रही है।

Related Post