रामनगर (डेस्क) उत्तराखंड के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सोमवार को आग लग गई। (Fire in Garjia Devi Temple ) इस दौरान मंदिर के नीचे स्थित दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हादसे के दौरान मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

बताया जा रहा है कि इसमें दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा हो गईं। आग लगने से भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी भक्त सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में मंदिर के आसपास स्थित दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी मौके पर डटे हैं।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार