मुरादाबाद (डेस्क) बुधवार को दिल्ली रोड स्थित काशीराम नगर में डीजे की धुन पर बालाजी की ज्योत के साथ भक्त झूम उठे। आपको बता दें, 05 अप्रैल को मेहंदीपुर बालाजी दरबार राजस्थान से पैदल ज्योत लेकर आए, और मुरादाबाद में 17 अप्रैल को पैदल ज्योत लेकर शक्तिपीठ दरबार भूड सिरकोई निकट काशीराम पहुंचे,

इस दौरान मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा संघ के रामरतन सैनी द्वारा सभी भक्तों को फूलों का हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। बालाजी ज्योत यात्रा में मुख्य रूप से मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा संघ के-प्रदेश युवा अध्यक्ष मनीष सैनी उपस्थित रहे, इस अवसर पर गुरुजी राजू सैनी, जगन सैनी, जसराम सैनी, प्रियांशु सैनी, अक्षय सैनी, पुनीत सैनी, वरुण सैनी, आशीष सैनी, विवेक सैनी, अरविंद सैनी, देशराज सैनी, अजय सैनी, रोहन गुर्जर, चंद्रपाल गोस्वामी आदि का प्रति भाग रहा।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार