मुरादाबाद (डेस्क) लोकसभा में पहले चरण के मतदान समाप्त होने से पहले सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गयी. पहले तो एसएसपी और रुचि वीरा के बीच में सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर बहस हो गयी. उसके बाद रुचि वीरा ने एक पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग दम्पत्ति को पुलिस के द्वारा धक्के देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए झड़प हो गयी. रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा की आप निष्पक्ष चुनाव कराए.जैसे जैसे मतदान समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा था

वैसे वैसे सपा प्रत्याशी रुचि वीरा हर पोलिंग बूथ पर जाकर मुआयना कर रही थी. इसी बीच अंसार इंटर कॉलेज के पास उनकी कार जाम में फंस गयी. मोके पर मौजूद एसएसपी ने उनसे बीच मे जब कार खड़ी करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारी कार के आगे एक कार थी जिसकी वजह से हम अपनी कार को आगे नही ले सकते थे. इस पर एसएसपी हेमराज मीना और रुचि वीरा के बीच नोकझोक हो गयी. रुचि वीरा ने कहा कि हम कहा रुक रहे है आप हमको जाने दो इस बीच एसपी सिटी भी आ गए. जब एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कुछ कहा तो रुचि वीरा ने कहा कि ठीक है हमको गिरफ्तार कर लो. एसपी सिटी ने कहा कि हम आपको बैठा सकते है लेकिन फिलहाल आप यहा से जाओ. वहा से आगे निकलने के बाद एक बार फिर से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गयी. इस बार रुचि वीरा का आरोप था कि थाना गलशहीद इलाके के बनातुल कुरैश गर्ल्स इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पुलिस द्वारा उनके सामने एक बुजुर्ग दम्पत्ति को धक्के देकर बाहर निकाला है. रुचि वीरा ने पुलिस को चेताते हुए कहा कि आप लोग निष्पक्ष चुनाव क्यों नही होने दे रहे है. क्यों चुनाव में भेदभाव कर रहे है. कुछ देर बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर वह वहां से चली गयी.
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार